नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत में घुसपैठ रोके वरना भारत के पास हर कार्रवाई का विकल्प खुला है. रावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि कश्मीरभारत का अभिन्न हिस्सा है.
रावत ने कहा, किसी कीमत पर भारत की सेना कश्मीर का बचाव करने के लिए सक्षम है. उन्होंने कहा कि भारत में घुसपैठ कर पाकिस्तान बेकार कोशिशें कर रहा है क्योंकि उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित पैदल सेना दिवस पर रावत ने कहा कि घुसपैठ से नुकसान केवल पाकिस्तान को है इसलिए वह अपनी हरकतों से बाज आए और दहशतगर्दों को समर्थन देना बंद करे.
जनरल रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान अच्छी तरह जानता है कि वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगा, वे दहशतगर्दी इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें मुद्दा गरमाए रखना है. वे कश्मीर में विकास का काम रोकना चाहते हैं लेकिन कश्मीर हर तरह की परिस्थिति से निपटने को तैयार है. हमलोग अलग तरह की कार्रवाई करने में भी सक्षम हैं.’
गौरतलब है कि पिछले महीने ‘आजतक’ से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जब तक पाकिस्तान में सेना और ISI सरकार के अधीन नहीं आती तब तक बॉर्डर पर हालात नहीं सुधरेंगे. इतना ही नहीं बिपिन रावत ने ये भी कहा कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उनको देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है.