श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले करीब एक महीने के दौरान सुरक्षा एजंसियों को एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबियां हाथ लगी हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी ने इन कामयाब ऑपरेशन का श्रेय ग्राउंड जीरो से प्राप्त हो रहे इनपुट्स को दिया है. आंकड़ों की बात करें तो करीब एक महीने के दौरान 34 आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हाथ लगी है, जो कि आतंकी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन इस दौरान 8 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं. 13 स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी जानें गवाई हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) मुनीर खान ने कहा कि एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन में जो कामयाबी है, वो सब इनपुट्स के फ्लो पर निर्भर करती है, जैसा इनपुट मिल पाएगा उसी आधार पर ऑपरेशन अंजाम दिए जाएंगे.
खान ने कहा कि मैं अपने लो रैंक के अधिकारियों और जवानों का इतने अच्छे इनपुट देने के लिए शुक्रगुजार हूँ जिसपे ऑपरेटिंग एजेंसियों को कामयाबी हाथ लग रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ऐसे ही बरकरार रहे और हमें कामयाबियां हाथ लगती रहे.
मुनीर खान ने कहा कि आम जनता शांतिपूर्वक ज़िन्दगी जीना चाहती है. लेकिन यह आतंकी उन्हें शांति से तो जीने दें, लोग रोजाना की ऐसी घटनाओं से बेहतर शांति से जीना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा इनपुट प्राप्त करने के तरीको को लेकर कहा कि आजकल एजेंसियों के पास “ह्यूमन इंटे” के साथ साथ “टेक इंटे” भी है, जिसका चह समय समय पर लाभ उठाते हैं. आतंकियों के खिलाफ ऐसे ऑपरेशन को अंजाम देना आतंकी संगठनो के लिए एक बड़ा झटका है, भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ जारी रहेंगे. इस बीच अगर आंकड़ों की बात करें तो 24 सितम्बर से 27 अक्टूबर के बीच कुल 55 मौतें हुई हैं. एंटी-मिलिटेंसी ऑपरेशन के दौरान 34 आतंकी ढेर किए गए. 8 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं. वहीँ इस दौरान 13 स्थानीय नागरिकों ने अपनी जाने भी गवाई हैं.
24 सितम्बर
कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर रहे 3 आतंकी ढेर, सेना का 1 जवान शहीद.
25 सितम्बर
बारामुला के सोपोर में 2 आतंकी ढेर.
27 सितम्बर
श्रीनगर के नूरबाग में ऑपरेशन के दौरान 1 स्थानीय की मौत. बडगाम के चडूरा में 2 आतंकी ढेर. काजीगुंड में 1 आतंकी ढेर
30 सितम्बर
शोपियां में 1 पुलिस जवान को मारा गया
5 अक्टूबर
श्रीनगर के हबकदल में आतंकियों द्वारा 2 नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं की हत्या
6 अक्टूबर
सोपोर के तुजर शरीफ में आतंकियों द्वारा 1 दुकानदार की हत्या
11 अक्टूबर
हंदवारा में पीएचडी स्कॉलर से आतंकी बने मनान वानी सहित 2 आतंकी ढेर
शोपियां में आतंकियों द्वारा 1 मुस्लिम लीग कार्यकर्ता की हत्या.
13 अक्टूबर
पुलवामा में 1 हिज्बुल आतंकी ढेर
सोपोर में 1 पुलिसकर्मी की हत्या
17 अक्टूबर
श्रीनगर के फतेह कदल में टॉप लश्कर कमांडर मेह्राजुदीन बांगरू सहित 2 आतंकी ढेर, 1 ओजीडब्ल्यू भी मारा गया
18 अक्टूबर
पुलवामा में 1 आतंकी ढेर
19 अक्टूबर
बारामुला में 2 आतंकी ढेर
20 अक्टूबर
उड़ी के बोनियार में 4 आतंकी ढेर
पुलवामा के शादिमर्ग में आतंकियों द्वारा की गयी फायरिंग के दौरान 1 गर्भवती महिला की मौत
21 अक्टूबर
कुलगाम में 3 आतंकी ढेर, 7 स्थानीय नागरिक भी मारे गए
त्राल के मिडूरा में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 1 एसएसबी जवान शहीद
24 अक्टूबर
श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में 2 आतंकी ढेर
25 अक्टूबर
बारामुला के क्रीरी में 2 आतंकी ढेर
त्राल के लुरगाम में 1 सेना का जवान शहीद
अनंतनाग के आरवनी में 4 आतंकी ढेर
अनंतनाग में पत्थरबाजी के दौरान 1 सेना का जवान शहीद
26 अक्टूबर
सोपोर मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर, 1 सेना का जवान शहीद
27 अक्टूबर
बडगाम के वागूरा में 1 सीआईएसएफ जवान आतंकी हमले में शहीद.