Thursday , May 2 2024

मुंबई एयरपोर्ट पर पैसेंजर को आया अटैक, CISF के जवानों ने ऐसे बचाई जान

मुंबई। सीआईएसएफ जवानों के यूं तो कई बहादुरी वाले कारनामे हम देखते रहते हैं, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने एक पैसेंजर को जीवनदान देने का काम किया. मुंबई एयरपोर्ट पर इन जवानों की सूझबूझ और समझदारी से एक यात्री की जान बच गई. एयरपोर्ट पर एक यात्री कार्डियक अरेस्ट के कारण गिर पड़ा. इसके बाद इन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए समय पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देकर उसकी जीवन बचा लिया.  यात्री को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ये मामला शुक्रवार 26 अक्टूबर का है. मुंबई एयरपोर्ट पर अचानक एक यात्री को कार्डियक अरेस्ट आया. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही वह गिर पड़ा. एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के एएसआई मोहित कुमार शर्मा और उनके दो साथियों ने बिना समय गंवाए उस यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन Cardiopulmonary resuscitation (CPR) देना शुरू कर दिया.

अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. इसके बाद उस यात्री को नानावती हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch