Friday , November 22 2024

2018 में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं धोनी, दुनिया के 8 विकेटकीपर उनसे ज्यादा रन बना रहे हैं

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के नाम ऐसी कई उपलब्धियां है, जो दुनिया का कोई अन्य क्रिकेटर हासिल नहीं कर सका. वे दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिसने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी) जीती है. एकमात्र विकेटकीपर कप्तान, जिसके नाम वर्ल्ड कप का खिताब दर्ज है. लेकिन आज वही धोनी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यह गूंज रहा है कि धोनी अगले साल वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?

37 साल के धोनी 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. इसके बाद से वे सिर्फ वनडे और टी20 मैचों में खेल रहे हैं. लेकिन पिछले एक साल से उनका बैट रूठा हुआ है. वे विकेटकीपिंग तो अच्छी कर रहे हैं. डीआरएस लेने में भी उनका कोई सानी नहीं. लेकिन बैटिंग का रंग फीका पड़ने से टीम में उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गए हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी को हाल ही में टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के तीन मैच की दो पारियों में सिर्फ 27 रन बना सके हैं.

करियर औसत का आधे भी नहीं रह गए हैं धोनी 
महेंद्र सिंह धोनी 2018 में 18 वनडे खेल चुके हैं. वे इन मैचों में 25.20 की औसत से सिर्फ 252 रन बना सके हैं. इनमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है. धोनी का इस साल हाईएस्ट स्कोर 42* रन है. पूर्व कप्तान धोनी का यह प्रदर्शन उनके करियर के आंकड़ों से बेहद कमजोर है. धोनी ने ओवरऑल 330 वनडे मैचों में 10,150 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं. उनका औसत 50.24 है.

इंग्लैंड के दो विकेटकीपर धोनी से ज्यादा रन बना रहे 
अगर हम धोनी के इस साल के प्रदर्शन की तुलना दूसरे देशों के विकेटकीपरों से तुलना करें तो उनका खेल काफी कमजोर नजर आता है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस साल 22 मैच में 46.59 की औसत से 1025 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड के ही जोस बटलर 16 मैच में 49.00 की औसत से 637 रन बना चुके हैं. ज्यादातर मैचों में दोनों विकेटकीपर साथ खेलते हैं. बटलर बतौर विकेटकीपर और बेयरस्टो बतौर बल्लेबाज खेलते हैं.

शाई होप, मुशफिुकर और डिकवेला भी धोनी से आगे 
वेस्टइंडीज के शाई होप, अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद, जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर और श्रीलंका के निरोशन डिकवेला भी इस साल धोनी से ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में शामिल है.
टेलर ने 21 वनडे मैच में 898, शहजाद ने 18 मैच में 607, शाई होप ने 13 मैच में 578 और डिकवेला ने 14 मैच में 414 रन बनाए हैं. इनमें से शाई होप और डिकवेला ने धोनी से मैच भी कम खेले हैं. आयरलैंड के नील ओब्रायन (13 मैच में 289 रन) भी धोनी से ज्यादा रन बना चुके हैं.

सरफराज और टिम पैन का प्रदर्शन धोनी से भी खराब 
धोनी की तरह पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन का प्रदर्शन भी 2018 में खराब रहा है. सरफराज ने इस साल 15 वनडे मैच में 20.75 की औसत से 166 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 51* रन है. ऑस्ट्रेलिया के टिम पैन 9 मैच में 21.85 की औसत से 153 रन बनाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद टिम पैन को कप्तानी से हटा दिया गया है. हालांकि, टीम में उनकी जगह बनी हुई है.

मौजूदा विकेटीकपरों में सबसे उम्रदराज हैं धोनी 
37 साल के धोनी मौजूदा क्रिकेट टीमों के प्रमुख विकेटकीपरों में सबसे उम्रदराज हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में उनके अलावा पांच और विकेटकीपर 30 साल के अधिक हैं. आयरलैंड के नील ओब्रायन 36, टिम पैन 33, ब्रेंडन टेलर 32, मुशफिकुर रहीम 31 और सरफराज अहमद 31 साल के हैं. जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, शाई होप, डिकवेला, क्लासेन की उम्र 20 से 28 साल के बीच है.

… तो टीम से बाहर हो जाएंगे धोनी 
महेंद्र सिंह धोनी 2018 में एक भी विनिंग पारी नहीं खेल पाए हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारत को 15-20 वनडे ही खेलने हैं. अगर धोनी इन मैचों के शुरुआती 10-12 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो शायद वे खुद भी इस प्रदर्शन के साथ वर्ल्ड कप में ना जाना चाहें. टीम प्रबंधन ने शायद इसीलिए प्लान बी के तहत उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप किया है. ताकि ऋषभ पंत को टी20 टीम में बतौर विकेटकीपर जगह मिल जाए और वे प्लान बी के तहत धोनी की जगह वनडे टीम में फिट हो सकें.

दुनिया के प्रमुख विकेटकीपरों का 2018 में प्रदर्शन
खिलाड़ी मैच  रन   औसत  कैच/स्टंपिंग 
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) 22 1025 46.59 5/0
ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे) 21 898 42.76 20/9
जोस बटलर (इंग्लैंड) 23 671 51.61 26/9
मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) 16 637 49.00 19/2
मो. शहजाद (अफगानिस्तान) 18 607 35.70 14/3
शाई होप (वेस्टइंडीज) 13 515 57.22 6/5
निरोशन डिकवेला (श्रीलंका) 14 415 34.58 9/1
नील ओब्रायन (आयरलैंड) 13 289 22.23 23/3
महेंद्र सिंह धोनी (भारत) 18 252  25.20 16/9
हेनरिक क्लासेन (द. अफ्रीका) 9 234 29.25 12/2
सरफराज अहमद (पाकिस्तान) 15 166 20.75 14/1
टिम पैन (ऑस्ट्रेलिया) 9 153 21.85 16/0
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch