Friday , November 22 2024

इंडोनेशिया विमान हादसे में सभी 189 यात्रियों की मौत, बचाव दल ने की पुष्टि

इंडोनेशिया। इंडोनेशिया में सोमवार सुबह हुए विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे दल ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है. यह खबर न्‍यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से है. बता दें कि इंडोनेशिया में सोमवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां इंडोनेशियाई एयरलाइंस लॉयन एयर का विमान सोमवार सुबह से लापता होने के बाद जावा सागर में क्रैश हो गया था. विमान का मलबा मिल गया है. मौके पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया है.

विमान में 189 यात्री सवार थे. वहीं हादसे के बाद इंडोनेशियाई एनर्जी फर्म पर्टेमिना ने अधिकारिक बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की है. साथ ही उसने अपने बयान में कहा है कि जावा के समुद्री तट पर दुर्घटनाग्रस्‍त विमान का मलबा मिला है. इसमें विमान की सीटें भी शामिल हैं.

सरकारी एजेंसी के प्रवक्ता मोहम्मद सयायुगी ने एक प्रेस-कांफ्रेस में किसी भी  विमान यात्री के बचने की संभावना से इंकार किया. उनका कहना है कि हम आशा कर सकते हैं, भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रहीं है. वहीं लॉयन एयर ग्रुप के सीईओ एडवर्ड सीरैत ने अपने अधिकारिक बयान में घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है.

इंडोनेशिया विमान हादसे पर बड़ा खुलासा, पिछली उड़ान में विमान में थी तकनीकी खामी
सोमवार सुबह 6.33 बजे दुर्घटना हुई
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार जर्काता से पंगकल पिनांग जा रहे इस विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया था. सूत्रों का कहना है कि इंडोनेशियाई समय के अनुसार सोमवार सुबह 6.33 बजे यह दुर्घटना हुई. इस बात की पुष्टि रॉयटर्स ने इंडोनेशिया के स्थानीय राहत और बचाव अधिकारियों से बातचीत के आधार पर की है. बताया जा रहा है कि इस विमान में करीब 188 यात्री सवार थे.

13 मिनट बाद टूटा था संपर्क
बता दें कि विमान का संपर्क उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया था. वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में लॉयन एयर ग्रुप के सीईओ एडवर्ड सीरैत ने अधिकारिक बयान में घटना के वास्तविक कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है. प्लैन क्रैश में किसी के भी बचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है. घटना की आधिकारिक पुष्टि के बाद इंडोनेशिया में विमान यात्रियों के परिजन रोते बिखलते अपने परिवार के लोगों को याद कर रहे हैं.

विमान में तकनीकी खामी थी
एयरलाइन कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. कंपनी के अधिकार ने हादसे के बाद कहा है कि जो विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है, उसमें पिछली उड़ान के दौरान तकनीकी खामी थी. हांलाकि कंपनी की प्रक्रिया के तहत उसकी मरम्‍मत कर ली गई थी.

कंपनी के अधिकारी एडवर्ड सिरात ने जानकारी दी कि इस विमान ने सोमवार को उड़ान से पहले एक और सफर तय किया था. उनका कहना है कि इस विमान ने अपनी पिछली उड़ान के तहत डेनपसर से सेंगकारेंग (जकार्ता) का सफर तय किया था. इस दौरान उसमें कुछ तकनीकी खामी सामने आई थी. लेकिन प्रोसीजर के तहत इस तकनीकी खामी को दूर लिया गया था. इस दौरान उन्‍होंने यह नहीं बताया कि यह तकनीकी खामी आखिर थी क्‍या.

सेवाएं बंद करने का फैसला नहीं
अधिकारी ने बताया कि जिस मॉडल का विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है, लॉयन एयर के पास उसी मॉडल के 11 विमान और हैं. यह विमान बोइंग 737 मैक्‍स 8 मॉडल के हैं. लेकिन इस विमान के अलावा अन्‍य 10 विमानों में इस तरह की कोई भी तकनीकी खामी नहीं देखी गई थी. उन्‍होंने कहा कि हालांकि भविष्‍य में इन 10 विमानों की सेवाएं बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch