नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इससे पहले बीजेपी ने सबसे पहले 77 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
11 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने महासमुंद से पूनम चंद्राकर को मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए कुल 421 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
BJP releases third list of candidates for 11 seats for the upcoming Assembly elections in #Chhattisgarh. pic.twitter.com/6nm4NlNdBk
— ANI (@ANI) October 29, 2018
प्रेमनगर विजयप्रताप सिंह
रामानुजगंज रामकिशुन सिंह
कोटा काशी साहू
जैजैपुर कैलाश साहू
सराइपल्ली श्याम टांडी
बासना डीसी पटेल
महासमुंद पूनम चंद्राकर
बालोदाबाजार टेसू धुरेंदर
संजारी बालोद पवन साहू
गुंदरदेही दीपक साहू
वैशाली नगर विद्यारतन भसीन
18 में से 12 सीटों पर है कांग्रेस का कब्जा
पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव में वोट डाले जाएंगे. राज्य में वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बस्तर क्षेत्र की कुल 12 विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर कांग्रेस को तथा चार सीटों पर बीजेपी को विजय मिली थी. वहीं, राजनांदगांव की छह सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस तथा दो सीटों पर बीजेपी जीती थी. इस तरह पहले चरण में जिन 18 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से कांग्रेस के पास 12 तथा बीजेपी के पास छह सीटें है. इन सीटों में से राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह विधायक हैं.
दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होगा प्रदेश में मतदान
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न होगा. प्रथम चरण में 12 नवंबर को 18 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. राज्य में वर्ष 2013 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 90 सीटों में से 49 सीटों पर तथा कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, एक-एक सीटों पर बीएसपी और निर्दलीय विधायक हैं.