Tuesday , December 10 2024

INDvsWI: लखनऊ में रोहित शर्मा के बल्ले से हुई दिवाली की आतिशबाजी, बनाए ये रिकॉर्ड

लखनऊ। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रोहित ने दीवाली से एक दिन पहले अटल इकाना स्टेडियम में चौके और छक्कों से धूमधड़ाका करके यहां मौजूद 50 हजार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर 61 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं.

रोहित ने शिखर धवन (41 गेंदों पर 43 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 123 रन जोड़े जबकि केएल राहुल (14 गेंदों पर नाबाद 26 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये केवल 28 गेंदों पर 62 रन की अटूट साझेदारी की. रोहित ने शुरू में सतर्कता बरती लेकिन जल्द ही अपने असली तेवर दिखाने शुरू कर दिये. धवन ने कप्तान के साथ पूरी लय दिखायी और पहले दस ओवर में स्कोर 83 रन पर पहुंचा दिया. यह स्कोर तब बना जबकि ओशेन थामस ने पहला ओवर मेडन किया और पहले चार ओवर के बाद स्कोर 20 रन था.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन
इस पारी में रोहित 11वां रन पूरा करते ही भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने ले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने ओशाने थामस को ही निशाना बनाया जो लगातार 145 किमी रफ्तार से गेंद कर रहे थे. जब वह पारी का तीसरा ओवर करने के लिये आये तो रोहित की आंख जम चुकी थी. इस धाकड़ बल्लेबाज ने उनकी 149 किमी की रफ्तार वाली गेंद को छक्के के लिये भेजा जबकि धवन ने इसी ओवर में दो चौके जड़े. थामस के इस ओवर में 17 रन बने. इस छक्के से रोहित भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने नियमित कप्तान विराट कोहली (2102) को पीछे छोड़ा.

जीवनदान भी मिला रोहित को
जब वह 24 रन पर थे तब खारी पियर ने रोहित को जीवनदान भी दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले रोहित ने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्हें इस सीरीज में विश्राम दिया गया है. कोहली ने 62 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन बनाये हैं जबकि रोहित के नाम पर 86 मैचों की 79 पारियों में 2203 रन दर्ज हो गये हैं.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271) के नाम पर है. रोहित अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं. उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक (2190), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (2140) और कोहली का नंबर आता है.

 19वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाए
रोहित ने इस प्रारूप में 19वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया जो कि भारतीय रिकार्ड है. कोहली 18 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं. रोहित अपने पूरे रंग में थे और भाग्य भी उनके साथ था. बायें हाथ के स्पिनर फेबियन एलेन पर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद रोहित को फिर जीवनदान मिला. उन्होंने अपना चौथा शतक पूरा किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया रिकार्ड है. न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने तीन शतक लगाए हैं.

इस बीच शिख्रर धवन टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने. इसके लिये उन्हें 20 रन की दरकार थी. धवन से पहले रोहित, कोहली, सुरेश रैना (1605), महेंद्र सिंह धोनी (1487) और युवराज सिंह (1177) ने यह उपलब्धि हासिल की.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch