Thursday , May 16 2024

बैडमिंटन : चीन ओपन से बाहर हुई सिंधु, क्वार्टर फाइनल में बिंगजियाओ ने दी मात

फुझोउ (चीन)। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु इस साल भी अपने दूसरे चीन ओपन खिताब से चूक गईं. अग्रणी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में हार मिली. वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और इस कारण वह अपने दूसरे चीन ओपन खिताब से चूक गईं.

सिंधु ने 2016 में पहली बार चीन ओपन खिताब को हासिल किया था. भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के लिए चीन ओपन में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सिंधु को चीन की वर्ल्ड नम्बर-7 ही बिंगजियाओ ने एक घंटे और 10 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-17, 15-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
Tweet By @BAI_Media
इस मैच के पहले गेम के दौरान चीन की खिलाड़ी को हाथ में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु पर अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत हासिल की. इसी साल फ्रेंच ओपन और इंडोनेशिया ओपन में भी सिंधु को बिंगजियाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में देखा जाए, तो लगातार तीसरे मुकाबले में सिंधु को बिंगजियाओ से मात मिली है.

सिंधु और बिंगजियाओ के बीच अब 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से आठ में चीन की खिलाड़ी ने जीत हासिल की है. बिंगजियाओ का सामना अब सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा.

सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.

सितंबर में हुए चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल से भी बाहर हुई थीं
इसी साल चीन सितंबर में हुए चीन ओपन में भी सिंधु क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच पाई थी. चीन की खिलाड़ी चेन युफेई से उनको हार मिली थी. तीसरी वरीय पीवी सिंधु भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. उन्हें सेमीफाइनल के लिए हुए मुकाबले में अपने से कम रैंकिंग वाली चीनी खिलाड़ी चेन युफेई से हार का सामना करना पड़ा. पांचवीं वरीयता प्राप्त चेन युफेई ने यह मुकाबला 21-11, 11-21, 21-15 से हराया. यह मुकाबला 52 मिनट तक चला.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch