Tuesday , December 3 2024

पीएम मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा, इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को को दौरा करेंगे वह इस दौरान वाराणसी में करीब ढाई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास  लोकार्पण भी करेंगेसाथ ही गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे

Image result for पीएम मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा, इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी दोपहर लगभग 2:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे इसके बाद हेलीकॉप्टर से रामनगर के राल्हुपुर जाएंगे, जहां 35 मिनट तक के प्रोग्राम में पीएम मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे यहां से पीएम बाबतपुर से वाजिदपुर जनसभा स्थल तक लगभग 12 किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे इसके बाद पीएम जनसभा को संबोधित करने के बाद वाजिदपुर हरहुआ फ्लाईओवर के रास्ते एयरपोर्ट जाएंगे, जो अभी तक आम जनता के लिए नहीं खुला था

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के ऑफिसर ने बोला कि इन परियोजनाओं में 254 करोड़ रुपये की लागत से चौकाघाट में 140 मिलियन लीटर रोजाना (एमएलडी) क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अतिरिक्त फुलवरिया में (7.6 एमएलडी)  सरैया में 34 करोड़ रुपये की लागत से (3.7 एमएलडी) क्षमता वाले पंपिंग स्टेशन शामिल हैं

पीएम मोदी वाराणसी को तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें वाराणसी रिंग रोड फेज वन, बाबतपुर वाराणसी मार्ग एनएच 56 का फोर लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण रामनगर में बन रहे आरडब्ल्यूडी मल्टी मॉडल टर्मिनल के अतिरिक्त 260 एमएलडी के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे

इसके अतिरिक्त पीएम कई बड़ी परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे माना जा रहा है कि दिवाली के बाद पीएम अपने संसदीय एरिया को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट प्रदान करेंगे जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है 12 नवंबर को होने वाले पीएम के प्रोग्राम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद CM योगी आदित्यनाथ दो बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं

जानकारी के मुताबिक, पीएम 12 नवंबर को वाराणसी में दस बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे  करीब 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी  कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का काम पूरा हो चुका है जिसे पीएम हरी झंडी दिखाकर परियोजना की आरंभ करेंगे यह मल्टीमॉडल टर्मिनल राष्ट्र का पहला नदी पर बनने वाला टर्मिनल होगा जो 33 हेक्टर में करीब 206.84 करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के तेवर ग्रामीण पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवपुर में बने 100 बेडे वाली बालिका छात्रावास के निर्माण काम एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में जीविका चलाने वाले लोगों को घर प्रदान करने के लिए वाराणसी में 50 व्यक्तियों की क्षमता के आश्रम गिरी के निर्माण काम की स्वीकृति प्रदान हुई जिसका निर्माण काम परमानंदपुर में करवाया गया निर्माण काम पूरा होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गरीब तबके के लोगों को यह घर उपलब्ध कराएंगे

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it