Monday , December 9 2024

बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

बीजेपी नेता  केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है अनंत कुमार पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे सूत्रों की माने तो उपचार के दौरान बीती रात करीब 2 बजे अनंत कुमार ने दम तोड़ दिया रिपोर्ट्स की माने तो अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे  वह केंद्र गवर्नमेंट में संसदीय कार्यमंत्री थे उनके फेफड़ों में कैंसर  इंफेक्‍शन था जिसके चलते अनंत कुमार पिछले कई दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे

Image result for बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

अनंत कुमार के पार्थिव बॉडी को प्रातः काल 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम दर्शन कर सकते हैं अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए बोला कि, ‘अनंत कुमार का निधन राष्ट्र के सार्वजनिक ज़िंदगी में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए उनके परिवार, सहयोगी  अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना ‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए बोला कि उन्होंने अपना एक दोस्त खो दिया पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘अहम सहयोगी  दोस्त के निधन से दुखी हूंअनंत कुमार के परिवार  समर्थकों के लिए संवेदनाएं उन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत किया ‘

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए बोला कि, ‘अपने अति वरिष्ठ सहयोगी  मित्र के असामयिक निधन से दुखी  सदमे में हूं वे एक मंझे हुए सांसद थे जिन्होंने अपनी पूरी काबिलियत से राष्ट्र की भरपूर सेवा की लोक कल्याण के लिए उनके जुनून  समर्पण की जितनी तारीफ की जाए, कम है दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के साथ हूं ‘

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अनंत कुमार के निधन पर दुख जाहीर किया  बोला कि, ‘अनंत कुमार जी के निधन से मैं दुखी हूं उनके परिजनों  मित्रों को मेरी सांत्वना ईश्वरउनकी आत्मा को शांति दे ओम शांति ‘

कर्नाटक के CM एचडी कुमारस्वामी ने बोला कि, ‘मैंने अपना परम मित्र खो दिया वे आदर्शों वाले राजनेता थे जिन्होंने एक सांसद  मंत्री के तौर पर राष्ट्र को बहुत कुछ दिया ईश्वरउनकी आत्मा को शांति दे  उनके परिजनों  सगे-संबंधियों को दुख सहने की क्षमता दे ‘

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शोक जताते हुए कहा, ‘अनंत कुमार जी का निधन राष्ट्र  मेरे पर्सनल ज़िंदगी के लिए बहुत बड़ी क्षति है वे हमलोगों के अनन्य मित्र  महान मार्गदर्शक थे हाल में बीते कर्नाटक चुनाव में हमलोगों ने एकसाथ कार्य किया था उनका आकस्मित जाना सबके लिए सदमा है बेंगलुरु में उनकी अंतिम यात्रा में हमलोग शामिल होंगे ‘

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बोला कि, ‘अनंत जी के निधन से भाजपा  राष्ट्र की पॉलिटिक्स में ऐसा सूनापन पैदा हुआ है जिसे भर पाना कठिन है ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता दे उनके परिजनों को मेरी सांत्वना ‘

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it