Tuesday , December 3 2024

सचिन ने आज ही किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, इसी दिन हुए थे आखिरी बार आउट

नई दिल्ली। आज ही के दिन यानि 15 नवंबर को 29 साल पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर ने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था. सचिन को दुनिया का महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सचिन दुनिया के टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कम उम्र में ही सचिन ने अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाते हुए केवल 16 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए अपने करियर का टेस्ट मैच खेला जो कि पाकिस्तान के खिलाफ था.

सचिन अपना पहला मैच करांची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में सचिन पहली पारी में 15 रन बना सके थे, जबकि दूसरी पारी में सचिन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. यह मैच ड्रॉ हो गया था.  इस मैच में सचिन वकार यूनिस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. दिलचस्प बात यह है कि वकार युनुस का भी यह पहला ही टेस्ट मैच था. सचिन इस मैच में वकार के तीसरे शिकार बने थे.

आखिरी बार भी इसी दिन आउट हुए थे तेंदुलकर
दिल्चस्प बात यह है कि टीम इंडिया  के लिए अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भी सचिन इसी दिन खेल रहे थे. यह मैच 14 से 16 नवंबर 2013 तक चला था जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रन से हराया था. इस मैच में सचिन ने 74 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी.

 सचिन ने ऐसे याद किया यह दिन
सचिन ने अपने ट्वीट में इस दिन को याद करते हुए हर साल यह दिन कई यादें लेकर आता है जब मैंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. यह सम्मान की बात है कि मैं 24 साल तक भारत के लिए खेलकर देश का प्रतिनिधित्व कर सका.”

Sachin Tendulkar on his first Test

इसके अलावा सचिन की पहली पारी को बीसीसीआई ने भी याद किया है. बीसीसीआई ने सचिन के अंतिम टेस्ट को भी याद किया जिसमें वे 15 नवंबर 2013 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे थे.

BCCI on Sachin first test

सचिन की पारी को आईसीसी ने भी याद किया जिसमें आईसीसी ने सचिन के डेब्यू टेस्ट के साथ वकार युनुस के टेस्ट डेब्यू को याद किया.

ICC on Sachin tendulkar first test

सचिन दुनिया के टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने टेस्ट में 15,921 और वनडे में  18426 रन सहित करियर में कुल 34357 रन बनाए हैं इसके अलावा सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक सहित कुल 100 शतक हैं.  सचिन का टेस्ट में औसत 53.73 जबकि वनडे औसत 44.83 रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch