Thursday , December 5 2024

नोएडा: पिलर से टकराई एपीजे स्कूल की बस, 12 से ज्यादा बच्चे घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

लखनऊ/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 16 में शनिवार (17 नवंबर) को एक दर्दनाक हादसा हुआ. सेक्टर-16ए स्थित एपीजे स्कूल की बस सुबह-सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे चोटिल हुए हैं और बस के ड्राइवर को गंभीर चोटे लगी हैं. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों और ड्राइवर को नोएडा के सेक्टर-26 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

APJ school bus crashed condition of driver is serious

बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में रंजनीगंधा अंडरपास से सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी. अंडर पास पर भारी मात्रा में बालू रेत पड़ी हुई थी. तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर का बस से संतुलन बिगड़ा और बस एक पिलर से जा टकराई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे के बाद ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं, एपीजे स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह सड़क हादसा नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के चलते हुआ है. उनका कहना है कि सड़क पर काफी बिल्डिंग मैटिरयल (बदरपुर) पड़ा था, जिसका वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि रूट नंबर एस-3 की बस सेक्टर 55, 56, 11, 12 और 22 सेक्टर को कवर करती है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों के घर भेज दिया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch