Thursday , May 9 2024

मध्य प्रदेशः बीजेपी ने जारी किया ‘दृष्टि पत्र’, हर साल 10 लाख रोजगार का वादा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने दृष्टि पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, युवाओं और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को सबसे अधिक महत्व देते हुए इनसे संबंधित कई योजनाओं की घोषणा की. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दृष्टि पत्र के नाम से अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. बता दें छत्तीसगढ़ में जारी किए गए ‘संकल्प पत्र’ की तर्ज पर ही ‘दृष्टि पत्र’ जारी किया गया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र जारी
बता दें भाजपा इस घोषणा पत्र में अपना पूरा फोकस प्रदेश के युवाओं और किसानों पर रख रही है. इसके साथ ही पार्टी ने महिलाओं के लिए भी कई मेगा प्लान तैयार किए हैं. बता दें महिलाओं के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इसके साथ ही किसानों के उपज निर्यात के लिए पोर्ट बनाने का भी बीजेपी किया है. बता दें बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नंरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोतए प्रभात झा, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्धे, और संबित पात्रा भी मौजूद बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं. Live: BJP releases manifesto, these issues are the most important...

स्मार्टसिटी की तर्ज पर स्मार्टगांव
वहीं अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने राहुल की कर्ज माफी का तोड़ भी निकाल लिया है. भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने की घोषणा की है. इसके साथ ही विकास के मुद्दे भी बीजेपी के घोषणा पत्र का अहम हिस्सा रहे. पार्टी ने प्रदेश के सभी शहरों को सिक्सलेन से जोड़ने का वादा करते हुए स्मार्टसिटी की तर्ज पर स्मार्टगांव बनाने की भी घोषणा की है. इसके अलावा बीजेपी मध्य प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी संस्थाओं को ज्यादा मौके देने का वादा किया है.

बीजेपी की अहम घोषणाएं

अपने घोषणा पत्र में सीएम शिवराज ने हर गरीब को पक्का मकान, हर घर में बिजली और एससी-एसटी वर्ग के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की. वहीं पार्टी ने विशेष जनजाति के लिए प्रतिमाह 1 हजार भत्ता देने की भी घोषणा की है. व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण कोष, वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए नया वेतन आयोग और बेरोजगारी दूर करने के लिए एक हाथ, एक काज योजना के तहत हर साल 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की. इसके साथ ही पार्टी ने सामान्य वर्ग के उन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी वादा किया है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. पार्टी ने किसानों पर फोकस करते हुए लघु किसान स्वाबलंबन योजना लाने की घोषणा की और सिंचाई का रकबा 82 हजार हेक्टेयर करने और किसान समृद्धि कोरिडोर की स्थापना करने का भी वादा किया. Live: BJP releases manifesto, these issues are the most important...

महिलाओं के लिए घोषणाएं-– जननी एक्सप्रेस की संख्या की जाएगी दोगुनी
– 12 वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने पर छात्राओं के लिए स्कूटी
– 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस सेवा
– महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों, तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाए जाने की घोषणा
– महिलाओं को पंचायत और नगरीय स्वायत्त संस्थाओं में 50 प्रतिशत का आरक्षण
– छात्राओं के प्रति बहु-आयामी प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए ‘स्वागतम लक्ष्मी’ योजना की शुरुआत
– छात्रावासों की क्षमता अगले पांच वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य
– छात्राओं के लिए इंटरनेट कनेक्शन और अत्याधुनिक रीडिंग रूम से लैस ‘विजया लर्निंग सेंटर’ की स्थापना
– लड़कियों की सैनिटरी उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘मुक्ता योजना’ की शुरुआत

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch