Tuesday , December 10 2024

‘कांग्रेस PM मोदी को हटाना चाहती है, लेकिन हमें गरीबी और बेरोजगारी हटाना है’- अमित शाह

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में चुनावी दौर को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नरसिंहपुर पहुंचे और वहां सभा को संबोधित किया. करते हुए भाजपाध्यक्ष ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार में किसानों को बिना किसी ब्याज के ऋण मुहिया करवाएं जा रहें है. कांग्रेस पार्टी झूठे वादे करके मध्य प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. हाल ही में भारत ने दूरस्थ क्षेत्रों में संचार और इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है? मैं यहां किसी और को नहीं बल्कि नरसिंहपुर की जनताको जबाव देने आया हूं. हम भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है कि हम पाई-पाई और हर पल का हिसाब देते हैं. इसलिए मैं यहां आज आपको हिसाब दूंगा, भाजपा की उन सभी 129 योजनाओं का जो भाजपा सरकार ने शुरू की हैं. कांग्रेस पार्टी को मोदी फोबिया हो गया है। कांग्रेस पार्टी को मोदी को हटाना है और हमें गरीबी को हटाना है, उनको सिर्फ नरेन्द्र मोदी को हटाना है और हमें देश से बेरोजगारी को हटाना है ‘

भाजपा ने 129 योजनाएं चलाईं- शाह
उन्होंने आगे कहा कि ‘भाजपा ने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. क्योंकि भाजपा को देश के हर नागरिक का ख्याल है. कांग्रेस ने चार पीढ़ी तक शासन करने के बावजूद घरों में शौचालय नहीं पहुंचाया, घरों में बिजली नहीं पहुंचाई, युवाओं को रोजगार नहीं दिया और न ही किसानों के हित के लिए कुछ किया, लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा इन सभी बातों पर बारीकी से ध्यान दिया है.’

सर्जिकल स्ट्राइक 
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आपने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई. पाकिस्तान के आतंकवादियों ने उड़ी में हमला किया, 12 जवानों को मार दिया, लेकिन इस बार कांग्रेस की नहीं भाजपा की सरकार थी. इसलिए शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक की और देश के जवानों की शहादत का बदला लिया. पहले अपने जवानों की शहीदी का बदला लेने वाले दो ही देश होते थे, अमेरिका और इजराइल, लेकिन अब भारत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. क्योंकि भाजपा सरकार अपने जवानों की शहीदी का बदला लेना जानती है.’

आंकड़े उठाकर देखें कमलनाथ- शाह
MP के बजट को हमने 21 हजार करोड़ा से बढ़ाकर 1 लाख 85 हजार 564 करोड़ का बजट. प्रति व्यक्ति आय 14 हजार से बढ़ाकर 72 हजार हुई. मैं आज राहुल गांधी को चैलेंज देने आया हूं. राहुल मप्र के विकास के अपने आंकड़े लेकर आएं. और हमारे लेकर आजाओ. हमारे यहां से कोई भी युवा मोर्चा का लड़का इंदौर के सर्राफा बाजार में आपसे चर्चा कर लेगा. दम है तो दो दो हाथ कर लें झूठे वादे करके जनता को गुमराह करती है. कमलनाथ जी बहुत थक चुके हैं. पूछ रहे हैं कि मोदी जी ने मध्य प्रदेश के लिए क्या किया है. कमलनाथ बाबू आंकड़े तो उठाकर देख लो. उनको हिसाब देने की जरूरत नहीं हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch