Monday , December 9 2024

RLSP महासचिव माधव आनंद का बयान- ‘नीतीश कुमार और सुशील मोदी हैं NDA में विवाद का कारण’

पटना। आरएलएसपी राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा है कि बिहार एनडीए में अभी जो स्थिति बनी हुई है, वह कोई आदर्श स्थिति नहीं है. निश्चित रूप से यह एक चिंता का विषय है और कहीं ना कहीं एनडीए को इसका नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा है कि एनडीए में हो रहे इस विवाद का कारण खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हैं.

वहीं, एक ट्वीट में आरएलएसपी राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि वो तीन चीज़ों से समझौता नहीं कर सकते #crime #communalism और #corruption. अब हमे कोई ये बताए कि मुजफ्फरपुर बाल गृह कांड, सीतामढ़ी के देंगे, और सृजन घोटाला क्या है? लगता है सुशील मोदी जी ने सभी मामलों में क्लीन चीट दे दिया है.

माधव आनंद

बहरहाल राजनीतिक स्थिति जो भी हो लेकिन जिस तरीके से आरएलएसपी की तरफ से चुन-चुन कर जवाब दिया जा रहा है इससे साफ है कि आरएलएसपी अपना भविष्य महागठबंधन में देख रही है और दूसरी तरफ विपक्ष के बड़े-बड़े नेता कुशवाहा और उनकी पार्टी को महागठबंधन में आने के लिए फूल माला लेकर स्वागत करने के लिए इंतजार में है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch