Thursday , December 5 2024

India vs Australia: T20 सीरीज़ से पहले टीम इंडिया ने भरी हुंकार, रोहित शर्मा ने दी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को चुनौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टक्कर से पहले अब 48 घंटे का भी वक्त नहीं बचा है. जहां भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने के इरादे से विदेश में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे वक्त से मुश्किल हालात से पार पाने के लिए जूझ रही है. मेज़बान टीम की कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ घरेलू परिस्थिती का फायदा उठाया जाए और एक बार फिर से अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है.

भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज़ से करने जा रही है. इस बार भारतीय टीम मेज़बान टीम को धूल चटाने के इरादे से इसकी शुरुआत करेगी.

लेकिन सीरीज़ शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को कड़ा संदेश देते हुए ये कह दिया है कि भारतीय बल्लेबाज़ इस बार पूरी तरह से तैयार हैं.

रोहित शर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अपने लंबे कद का फायदा मिलेगा लेकिन उनकी टीम भी इस बार क्रिकेट की इस प्रतिद्वंद्विता की नयी परिभाषा गढ़ने को तैयार हैं. रोहित ने इसके साथ ही कहा कि तेज पिचों पर खेलना उतना आसान नहीं होगा.

उन्होंने कहा,‘‘भारत ने हमेशा पर्थ या ब्रिसबेन में खेला है. इन दोनों मैदानों पर हालात चुनौतीपूर्ण रहते हैं और आस्ट्रेलिया के लंबे गेंदबाज हालात का पूरा फायदा उठाते हैं.’’

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते लिहाजा हमारे लिये आसान नहीं है लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ चुनौती का सामना करने आये हैं.’’

रोहित ने कहा,‘‘हमारे बल्लेबाजों के लिये यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन अधिकांश खिलाड़ी पहले आस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं. उनकी गेंदबाजी हर प्रारूप में हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम भी तैयार हैं.’’

तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद भारत को चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलना है. भारत ने अभी तक आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है. तीन श्रृंखलायें ड्रा रही और आठ में उसे पराजय का सामना करना पड़ा.

रोहित ने गाबा पर प्रेक्टिस सेशन के बाद कहा,‘‘भारत के बाहर खेलने पर अलग अहसास होता है और आस्ट्रेलिया में हम सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.पिछली बार हमने यहां कुछ करीबी मैच खेले थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करके जीतना चाहते हैं. आस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन से मनोबल बढता है और विश्व कप से पहले जीतने से हमारा आत्मविश्वास काफी बढेगा.’’

उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा।

उन्होंने कहा,‘‘आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराना काफी मुश्किल है. ऐसे में एक ईकाई के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज खासकर स्पिनर हैं जिनसे हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देंगे.’’

रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे में 16 मैचों में 57.50 की औसत से 805 रन बनाये हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों की उछाल और रफ्तार से उन्हें मदद मिलती है.

उन्होंने कहा,‘‘मैंने यहां वनडे क्रिकेट का पूरा मजा लिया है. ब्रिसबेन और पर्थ जैसे शहरों में अच्छी उछाल से मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने का मौका मिलता है क्योंकि मैने स्वदेश में सीमेंट की पिचों पर खेला है.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch