Tuesday , December 10 2024

INDvsAUS: स्लेजिंग नहीं, हार्ड क्रिकेट पर जोर देगा ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच

भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के साथ-साथ अपनी छवि का ख्याल भी रखेगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंचने पहले टी20 मैच से एक दिन पहले यह संकेत दिए. फिंच ने कहा कि उनकी टीम हार्ड क्रिकेट खेलेगी, लेकिन स्लेजिंग से बचना चाहेगी. उधर, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम स्लेजिंग या ऐसी किसी विवादित चीजों की शुरुआत नहीं करेंगी, लेकिन अगर विरोधी टीम ऐसा करती है, तो टीम इंडिया पलटवार करने से नहीं चूकेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार को गाबा मैदान पर पहला टी20 मैच खेलेंगे.

एरॉन फिंच ने कहा, ‘हार्ड क्रिकेट खेलने का मतलब यह नहीं है कि आप मुंह से ज्यादा कुछ बोलो. यह आपकी शीरीरिक भाषा हो सकती है, क्रीज पर आपकी मौजूदगी हो सकती है, हाथ में आपके गेंद हो तब आप क्या करते हो, मैदान पर आप क्या करते हो. इस तरह की आक्रामकता को कड़ी क्रिकेट कहते हैं. मुंह से जो आप कहते हैं वह आसान होता है और यह समय के साथ चला जाता है.’ फिंच ने कहा, ‘हम अभी भी जीत के लिए उत्सुक हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. बीते कुछ दिनों से हमारे लिए समय सही नहीं रहा है. हमें जीत उस तरह से नहीं मिली हैं, जिस तरह से हमें मिलनी चाहिए थी. लेकिन इसे जल्दी बदला जा सकता है. कई बार यह सिर्फ एक पारी, एक स्पेल या फील्डिंग में शानदार करने की बात होती है जो मैच को यह सीरीज का बदल सकते हैं.’

विराट कोहली पर होगी नजर 
इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी जो अपनी आक्रामक शैली के जाने जाते हैं. फिंच ने कोहली के बारे में कहा, ‘विराट उस तरह से खेलते हैं, जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें और कई बार यह उनके लिए मौखिक तौर पर सामने आना हो सकता है. वह ऐसा अपनी टीम को प्रेरित करने के लिए भी करते हैं. यह उन्हें पसंद है.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘यह बुरा बोलने की बात नहीं है. आप देख सकते हैं कि वे अपने खेल के बारे में काफी जुनूनी हैं. ऐसा नहीं है कि वे इस तरह का व्यवहार तब करते हैं, जब वह भारत के लिए खेलते हैं. वे किसी भी टीम के लिए खेलें, इसी तरह से खेलते हैं.’

भारत को हराने के लिए टी20 सर्वश्रेष्ठ मौका
एरॉन फिंच ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 सीरीज में ही भारत को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है. उन्होंने कहा, ‘हम यूएई में पाकिस्तान से हार गए, लेकिन हम बेहतरीन टी20 टीम हैं. मुझे लगता है कि हमने जिम्बाब्वे में अच्छा क्रिकेट खेला. इस प्रारूप में हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी है.’ भारत काफी समय से सभी प्रारूप में अच्छे फॉर्म में है. हमारे लिए आक्रामक खेल दिखाने का यह अच्छा मौका होगा ताकि हम उन्हें कड़ी चुनौती दे सकें.’

एक स्पिनर भी उतारेगा ऑस्ट्रेलिया 
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी तरह तेज आक्रमण उतारा था, लेकिन इस बार अंतिम एकादश में स्पिनर को जगह दी गई है. फिंच ने कहा, ‘इस मैदान के आकार और यहां हमारे स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. इस मैदान पर रफ्तार और उछाल मिलती है और भारतीय बल्लेबाज इससे वाकिफ हैं. यहां बाउंड्री भी बड़ी है और इससे रणनीति में बदलाव लाजमी है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch