ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में मिली हार और मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के बाद भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में 1-0 से पीछे है. भारत के पास सीरीज जीतने का विकल्प बचा नहीं है, लेकिन वह सीरीज हारने से बच सकता है और इसका आखिरी मौका उसे रविवार को होने वाले मैच में मिलेगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और एक तरह से निर्णायक मैच में भिड़ेंगी.
वहीं दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फायदा यह हुआ है कि वह अब सीरीज हारने की स्थिति में नहीं है. सीरीज इस मुकाम पर है कि या तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करेगी या सीरीज बराबरी पर खत्म होगी.
बीती दो टी-20 सीरीज में मात खाने वाली मेजबान टीम के पास अपनी स्थिति को सुधारने का यह अच्छा मौका है और वह इसे गंवाना नहीं चाहेगी. वहीं भारत भी पूरी कोशिश करेगा कि वह आखिरी मैच जीत सीरीज हार के धब्बे से बच जाए. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम उम्मीद करेगी की बारिश उसकी राह में रोड़ा न बने.
पहले दो मैचों में बारिश ने खेल को प्रभावित किया है. पहले मैच में बारिश के कारण ही भारत को विशाल लक्ष्य मिला था तो वहीं दूसरे मैच में सिर्फ पहली पारी ही मुमकिन हो पाई थी और लगातार बारिश होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया था. हालांकि रविवार को किसी तरह की बारिश की भविष्यवाणी नहीं है.
दूसरे मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में 19 ओवरों का खेल खेला था और सात विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे. इसके बाद खेल संभव नहीं हो सका था. भारत के गेंदबाजों ने इस मैच में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा था वह शानदार था. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी तो स्पिन में कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने भी रन नहीं दिए थे.
इस लिहाज से भारतीय टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजी से तो खुश होगा. टीम में बदलाव की उम्मीद कम है क्योंकि मेहमान टीम की मौजूदा अंतिम-11 में काफी संतुलन देखा जा सकता है. एक बदलाव अगर कोहली कर सकते हैं तो वह युजवेंद्र चहल को अंदर लाना. कोहली अगर चहल को अंतिम-11 में लाने का मूड बनाते हैं तो वह बाहर किसे बैठाते हैं यह देखना होगा.
वहीं बल्लेबाजी में पहले मैच में भारतीय टीम काफी करीब आकर लक्ष्य हासिल करने से चूक गई थी. उस मैच में सिर्फ शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और अंत में दिनेश कार्तिक ने 30 रनों का अहम योगदान दिया था.
रोहित और विराट कोहली विफल रहे थे तो वहीं ऋषभ पंत भी मौके का फायदा नहीं उठा पाए थे. वहीं लोकेश राहुल का बल्ला शांत ही है. कोहली ने पहले मैच में राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था और उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. देखना होगा कि कोहली, राहुल और अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हैं या नहीं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी दूसरे मैच में नहीं चली थी. पहले मैच में क्रिस लिन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लैन मैक्सवेल ने अच्छा योगदान दिया था लेकिन दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता कप्तान एरन फिंच का दोनों मैचों में विफल रहना है. टीम को उम्मीद होगी की कप्तान तीसरे मैच में वापसी करें.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव संभव है. बिलि स्टानलेक को अभ्यास के दौरान टखने में चोट लग गई थी. स्टानलेक दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे और उनके स्थान पर नाथन कल्टर नाइल को मौका मिला था. अब तीसरे मैच के लिए मिचेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उनका मैच खेलना लगभग संभव माना जा रहा है.
टीमें (सम्भावित) :
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव, मनीष पांडे।
ऑस्ट्रेलिया: एरन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, जेसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैक्डॉरमेट, ग्लैन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क,मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा।