टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार वापसी करते हुए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया छह विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद 61 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को आसान जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने रविवार को कहा कि विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक ने उनकी टीम को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में दबाव में ला दिया और उनकी टीम को आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय रन मशीन को रोकने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
कोहली ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से केवल 41 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई. कैरी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की. आखिर में उसने हमें थोड़ा दबाव में ला दिया लेकिन उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और वापसी करना मुश्किल था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी उन्हें ऐसा प्रदर्शन करते हुए देखा है. उम्मीद है कि टेस्ट मैचों में कहानी अलग होगी. हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज और नाथन लियोन है. ’’
तारीफ भी की विराट की
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच जीता जबकि मेलबर्न में दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. रविवार को यहां भारत के सामने 165 रन का लक्ष्य था.
कैरी ने कहा, ‘‘यह प्रतिस्पर्धी लक्ष्य था. जैसे विराट ने कहा वैसे ही हम भी 180 का स्कोर चाहते थे. उन्हें लक्ष्य का पीछा करना भाता है. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से लक्ष्य हासिल किया. उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत मिली और फिर वापसी करना मुश्किल हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए वास्तव में कुछ सकारात्मक पहलू रहे. हमें हारना पसंद नहीं है. हमारे पास मौके थे. हम करीब तक पहुंचे लेकिन आज बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम जीती.’’
Virat Kohli put the finishing touches on India’s six-wicket win at the SCG on Sunday after a fast start in the power play #AUSvIND pic.twitter.com/5kvispVho5
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2018
दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज आगामी 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार टीम इंडिया के पास जीतने के बढ़िया मौका है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में कमजोर टीम होगी.