Tuesday , December 3 2024

ICC टी-20 रैंकिंग : 20 स्थान की छलांग के साथ कुलदीप टॉप-5 में

भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाज कुलदीप यादव ने सोमवार (26 नवंबर) को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 गेंदबाजों की वैश्विक रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जम्पा ने भी शीर्ष-5 में अपना स्थान बना लिया है.

भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैचों में चार विकेट लिए थे और ऐसे में उन्होंने 20 स्थानों की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है.

इसके अलावा, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में तीन विकेट लेकर इसी रैंकिंग में जाम्पा ने 17 स्थानों की छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान अपने नाम किया है.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बिली स्टानलेक और एंड्रयू टाई को नुकसान हुआ है. स्टानलेक गेंदबाजों की सूची में पांच स्थान फिसलते हुए 14वें और एंड्रयू आठ स्थान फिसलते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने भी सकारात्मक परिणाम हासिल कर शीर्ष-100 गेंदबाजों में स्थान हासिल कर लिया है. वह 66 स्थानों की छलांग लगाकर 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

टी-20 बल्लेबाजों की सूची में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दो स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ पहुंचे हैं, वहीं लोकेश राहुल को भी दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, शिखर धवन पांच स्थान ऊपर उठते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch