ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने 14वें हॉकी विश्व कप में गुरुवार (29 नवंबर) को ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में विजयी आगाज किया. वर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में स्पेन को 4-3 से हरा दिया. अब उसका मुकाबला तीन दिसंबर को न्यूजीलैंड से होगा. इसी दिन स्पेन की टीम फ्रांस से भिड़ेगी. वर्ल्ड कप के मैच बुधवार (28 नवंबर) से शुरू हुए हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में बेल्जियम ने कनाडा को 2-1 से हराया था. इसके बाद दिन के दूसरे मैच में मेजबान भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से शिकस्त दी थी.
वर्ल्ड नंबर-8 स्पेन ने विश्व कप के दूसरे दिन अर्जेंटीना के खिलाफ तीसरे ही मिनट में बढ़त बनाई. एनरीक गोंजालेज ने मैच का पहला गोल कर स्पेन का खाता खोला, लेकिन अगले ही मिनट में अर्जेंटीना के ऑगस्टिन माजिले ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. पहले क्वार्टर के आखिर में स्पेन ने एक बार फिर आगे बढ़ते हुए जोसेफ रोमेउ की ओर 14वें मिनट में किए गए गोल से 2-1 की बढ़त ली थी, लेकिन ऑगस्टिन ने एक और गोल करते हुए फिर अर्जेटीना को 2-2 से बराबर कर दिया.
अर्जेटीना ने पहले क्वार्टर के अतिरिक्त समय में गोंजालो पेलाट के गोल से स्पेन के खिलाफ 3-2 की बढ़त हासिल कर ली. उसने यह बढ़त पहले हाफ के अंत तक बनाए रखी. स्पेन ने दूसरे हाफ में अच्छी शुरुआत करते हुए विसेंक रुइज की ओर से 35वें मिनट में किए गए गोल के साथ अर्जेटीना के खिलाफ 3-3 से स्कोर बराबर कर लिया. गोंजालो ने 49वें मिनट में इस मैच में अपना दूसरा गोल करते हुए अर्जेटीना को स्पेन के खिलाफ 4-3 से आगे कर दिया. इस बढ़त को बनाए रख अर्जेटीना ने अंत में स्पेन के खिलाफ इसी स्कोर से जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया आज शुरू करेगा अपने अभियान की शुरुआत
अब शुक्रवार (30 नवंबर) को ग्रुप बी के मुकाबले खेले जाएंगे. शाम 5 बजे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरेगी. उसका पहला मैच आयलैंड से होना है. शाम 7 बजे से होने वाले दूसरे मैच में इंग्लैंड का सामना चीन से होगा. चीन की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में उतरी है.