टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच पर सबकी पैनी नजर लगी हुई है. इस मैच से टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज की तैयारी और भारतीय खिलाड़ियों के फॉर्म का अंदाजा लगाया जा रहा है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां मैच के लिए टॉस के समय हाफ-पैंट पहनने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
इससे पहले टीम दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी जिसकी वजह से इन अटकलों को बल मिला था कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. चार दिवसीय मैच का शुरूआती दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, हालांकि इसे प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन विराट को अपने अनुशासन की वजह से आलोचनाएं झेलनी पर रही हैं.
बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर टॉसके समय की फोटोग्राफ पोस्ट की हुई है जिसमें कोहलीटॉस के समय सीए एकादश के कप्तान सैम वाइटमैन के साथ शार्ट्स पहने हुए हैं.
प्रशंसकों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कोहली के इस कदम की आलोचना की और इसे अपमानजक करार किया. एक फैन ने इस अशोभनीय और असम्मानजनक बताया.
CA XI have won the toss and will field first #TeamIndiapic.twitter.com/J8fb8BJp8x
— BCCI (@BCCI) November 28, 2018
एक फैन ने कहा कि कोहली को कुर्ते में आना चाहिए था.
Kohli should hv been in a long Kurta for the toss..with shorts. Imagine!
— movieman (@movieman777) November 29, 2018
एक फैन ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि विराट इंग्लैंड में भी ऐसा कर चुके हैं.
In fact kohli did it in England too. But just coz BCCI posted this today, sabke andar ka “sports critic” jaag utha hai. We make such an issue out of absolutely nothing!! SMH pic.twitter.com/sO3dIZdN2X
— Ashish Kaisare (@ashishkaisare) November 29, 2018
ट्विटर हैंडल पर एक फैन ने लिखा, ‘‘विराट कोहली का यह बुरा रवैया दर्शाता है कि वह खेल का और इस विरासत का सम्मान नहीं करता कि बीसीसीआई, आईसीसी और अन्य क्रिकेट सदस्य इसके बारे में ऐसा क्यों सोचते हैं. सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की आलोचना की थी क्योंकि उसने ठीक तरह से कैप नहीं पहनी थी. विराट कोहली क्या दिखाना चाह रहा है. ’’
This @imVkohli bad attitude is showing no any respect for game and their legacy why @bcci @icc @accessonline n other cricket members think about this. Where is #sunilgavaskar who taunted in #Aisacup to Pakistaniplayer for their cap??? What @imVkohli is showing
— yhr store (@YhrStore) November 28, 2018
एक ने लिखा, ‘‘यह शर्मनाक और अपमानजनक है. ऐसा भी समय था जब कप्तान टॉस के समय ब्लेजर पहना करते थे. यह बर्ताव शर्मनाक है.’’
Disgraceful and disrespectful… There was time captains used to wear Blazers during toss…. This behavior is absolutely unpardonable….
— Prakash (@Prakash1049) November 28, 2018
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है. टीम इंडिया अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. अभी तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हुए 44 टेस्ट मैंचों में से केवल 44 टेस्ट जीते हैं.