नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की सबसे चर्चित फिल्म ‘2.0’ गुरुवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था, और यही वजह रही की गुरुवार सुबह 4 बजे से ही सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों का भीड़ हमें देखने को मिला था. अब इस फिल्म की हिंदी वर्जन की पहली दिन की कमाई भी हमारे सामने आ चुकी है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला के अनुसार ‘2.0’ ने हिंदी भाषा में पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई करने में सफल साबित हुई है, जो एक बेहद बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.
#2Point0 Hindi Day 1 All-India Nett – Early Estimates are around ₹ 25 Crs..
Expecting a Bigger Final number..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 30, 2018
अभी तमिल और तेलुगू भाषा का कलेक्शन आना बाकी
गौरतलब है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है और अभी तक सिर्फ हिंदी भाषा का कलेक्शन ही सामने आया है, यानी अभी तमिल और तेलुगू भाषा का कलेक्शन आना बाकी है. वहीं, फिल्म के होते ही चारों तरफ इसकी तारीफें सुनने को मिलने लगी हैं. बता दें, ‘2.0’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है. अब तक की भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्में बताई जा रही है, तकरीबन 600 करोड़ रुपए का बजट इस फिल्म का है. देशभर में फिल्म साढ़े 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.
नहीं टूटा अक्षय की ‘गोल्ड’ का रिकॉर्ड
‘2.0’ के हीरो भले ही रजनीकांत हैं, लेकिन बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी दमदार विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं और यह भी एक वजह है कि हिंदी भाषा में पहले दिन इस फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफल साबित हुई. 2.0 की पहले दिन कमाई सामने आने के बाद यह तो तय हो गया कि अक्षय की फर्स्ट डे कलेक्शन में ‘गोल्ड’ अब भी सबसे आगे है. गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी.