नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज फिर हजारों की तादात में अन्नदाता आंदोलन करने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए ये किसान आज संसद तक मार्च करने जा रहे हैं. 29 नवंबर को 26 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद आज हजारों की तादात में किसान संसद के लिए रवाना होंगे, जहां वे सरकार के सामने पूर्ण कर्ज माफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुना ज्यादा समर्थन मूल्य देने की अपनी मांग रखेंगे. बता दें देश भर से किसानों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो चुका था, जो कि आज सुबह तक जारी रहा. वहीं आंदोलन के चलते जुट रही भीड़ को देखकर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. सुरक्षा कारणों के चलते जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
बता दें आज किसान दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक मार्च निकालेंगे, जिसके चलते इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं. साथ ही यातायात के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. मार्ग के दोनों तरफ रस्सियां कस दी गई हैं, ताकि राजधानी का यातायात प्रभावित न हो. किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए शहर में 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दिल्ली पहुंचे किसानों ने 29 नवंबर की सुबह बिजवासन से 26 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रामलीला मैदान पहुंचे थे, जहां से आज वे संसद के लिए रवाना हो जाएंगे.
Delhi: #Visuals from Ramlila Maidan on the second day of 2-day protest by farmers from all across the nation, who are asking for debt relief, better MSP for crops, among other demands pic.twitter.com/Awkh9uwIbh
मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के इस आंदोलन को कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य वर्गों का भी समर्थन मिल रहा है. बता दें आंदोलन में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और आंध्रप्रदेश के आंदोलनकारी किसान शामिल हो रहे हैं. देश भर से पहुंचे इन आंदोलनकारी किसानों के मनोरंजन के लिए गुरुवार की रात रामलीला मैदान में ‘एक शाम किसानों के नाम’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
12:02 pm (IST) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च संसद मार्ग (पुलिस स्टेशन के पास ) पहुंच गया है. जिसके चलते यहां पर यातायात प्रभावित है.
11:51 am (IST) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च संसद मार्ग पर है, जिसके चलते यहां पर यातायात प्रभावित है.
Delhi: Farmers from all across the nation hold protest for the second day over their demands of debt relief, better MSP for crops, among others; latest #visuals from near Jantar Mantar pic.twitter.com/zwnHQHALkk
— ANI (@ANI) November 30, 2018
11:42 am (IST) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च जंतर मंतर T-Point पर पहुंच चुका है, जिसके चलते यहां पर यातायात प्रभावित है.
11:25 am (IST) राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद के लिए रवाना हुआ किसानों का ‘मुक्ति मार्च’.
Delhi: Latest #visuals from near Jantar Mantar on the second day of 2-day protest by farmers from all across the nation, who are asking for debt relief, better MSP for crops, among other demands pic.twitter.com/SIccqj6DIo
— ANI (@ANI) November 30, 2018
11:17 am (IST) बाराखंबा चौक पहुंचा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च जिसके चलते यहा पर यातायात प्रभावित है.
11:14 am (IST) रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए किसानों को बाहर निकालने की कोशिश में जुटा प्रशासन.
Delhi: #Visuals from near Ramlila Maidan on the second day of 2-day protest by farmers from all across the nation, who are asking for debt relief, better MSP for crops, among other demands pic.twitter.com/j145x5uhc7
— ANI (@ANI) November 30, 2018
11:01 am (IST) दिल्ली की ट्राफिक पुलिस ने किसान आंदोलन के चलते यातायात के प्रभावित होने वाले स्थानों के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च अभी रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर है. जिसमें 7000 से 8000 लोग शामिल हैं. यहाँ पर यातायात प्रभावित है.’
10:34 am (IST) बता दें किसानों के मुक्ति मार्च को देखते हुए संसद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
Jt. CP(Traffic) on farmers’ protest in Delhi: Traffic police will give real-time updates on FB&Twitter of affected traffic routes. Commuters are advised to stay updated.Around 1,000 traffic personnel have been deployed in all these routes to plan diversions&to keep traffic smooth pic.twitter.com/sxKlvxDsNU
— ANI (@ANI) November 30, 2018
10:24 am (IST) दिल्ली पुलिस ने किसानों के मुक्ति मार्च को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रामलीला मैदान, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, देशबंधू गुप्ता रोड, रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पंचकुइंया रोड, बाराखंबा रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ, अशोका रोड, फिरोजशाह रोड, बाबा खारक सिंह मार्ग और जय सिंह मार्ग में यातायात प्रभावित हो सकता है. जिसके चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली ट्राफिक पुलिस के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल को फॉलो करें. जहां उन्हें ट्राफिक से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी सतर्क किया है कि वे किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा का समय निर्धारित करें.
10:15 am (IST) किसानों के मुक्ति मार्च में नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एग्रीकल्चरिस्ट्स एसोसिएशन से भी करीब 1200 लोग हिस्सा ले रहे हैं. तमिलनाडु के किसानों की तरह ही ये लोग भी अपने साथ उन दो सहयोगियों की मानव खोपड़ी लेकर आए हैं, जिन्होंने सुसाइड कर अपनी जान ले ली थी.
9:58 am (IST) बता दें 300-400 किसान अजमेरी गेट से रामलीला मैदान के लिए निकले हैं, जिसके कारण इस क्षेत्र का यातायात प्रभावित है.
9:58 am (IST) बता दें किसानों के आंदोलन को छात्रों का भी काफी समर्थन मिल रहा है. मार्च के समर्थन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई छात्र भी रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं और यहां किसानों के मार्च को व्यवस्थित ढंग से पूरा कराने के इंतजाम कर रहे हैं. रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए किसानों में कुछ लाल, कुछ पीले तो कुछ हरे झंडों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
9:55 am (IST) किसान आंदोलन में जुटी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. किसानों के मुक्ति मार्च के दौरान सड़क के दोनों तरफ रस्सी होगी और साथ ही पुलिस बल भी तैनात होगी. जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात प्रभावित न हो.
9:51 am (IST) किसानों के इस आंदोलन का आयोजन CITU, AIKS और AIAWU के बैनर तले किया गया है.9:43 am (IST) बता दें रामलीला मैदान से संसद तक के किसानों के ‘मुक्ति मार्च’ को प्रशासन की सहमति मिल गई है. जिससे आंदोलन में शामिल किसानों ने राहत की सांस ली है.
9:40 am (IST) बता दें आंदोलन की वजह से राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की पूरी संभावना है.
9:36 am (IST) आंदोलन में शामिल हुए किसान समूह का कहना है कि अगर उन्हें शांतिपूर्ण रूप से मार्च संपन्न नहीं करने दिया जाएगा तो वे अर्ध नग्न होकर मार्च करेंगे.
9:33 am (IST) देश भर के अलग-अलग राज्यों के ये किसान कर्जमाफी और बेहतर MSP की अपनी मांग लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां किसानों ने अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए इन किसानों में से कुछ ने लाल झंडे के साथ विरोध प्रदर्शित किया तो कुछ ने हाथ में खोपड़ियां लेकर गुस्सा जाहिर किया. हाथ में नर खोपड़ी थामे किसानों की मानें तो उनके हाथ में जो खोपड़ी हैं वह आत्महत्या करने वाले किसानों की हैं.