Saturday , December 14 2024

मो. अजहरुद्दीन को मिली जिम्मेदारी, बनाए गए तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को नई जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन को राहुल गांधी ने तेलंगाना का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने ये फैसला लिया है. इसी के साथ जमीनी रूप से ताकत बढ़ाने के लिए राहुल गांधी ने अपनी टीम में परिवर्तन किया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है. आगामी 7 दिसंबर को यहां विधानसभा की 119 सीटों के लिए लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे.

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में के. चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को हराने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यकों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी है. तेलंगाना में सरकार बनाने को लेकर जोर-शोर से जुटी कांग्रेस ने सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र को 58 से 60 वर्ष करने के वादे के साथ ही कांग्रेस ने कई और बड़े वादे किए हैं.

इसके अलावा पेट्रोल-डीजल और मेट्रो टिकट की दरों में भी कटौती का भी दावा है. कुल 112 पेज के इस घोषणा पत्र को कांग्रेस ने बदलाव के लिए ‘लोगों का घोषणा पत्र’ करार दिया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र में कृषि, शिक्षा, उद्योग, पर्यावरण सहित 36 बड़े सेक्टर्स को शामिल किया है. किसानों को आकर्षित करते हुए पार्टी ने सत्ता में आने पर एक साथ दो लाख रुपये की कर्जमाफी की घोषणा की है. कांग्रेस ने लोकायुक्त के गठन का भी वादा किया है. इसके अलावा सभी मंदिरों, मस्जिदों, चर्च सहित सभी धार्मिक स्थानों पर मुफ्त बिजली देने का भी वादा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch