Tuesday , December 10 2024

प्रैक्टिस मैच में बोला मुरली विजय का बल्ला, बोले- यहां खेलना रास आता है

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे में शुक्रवार को पृथ्वी शॉ के चोटिल होने से एक बुरी खबर आई तो वहीं शनिवार को मुरली विजय ने शतक लगाकर टीम के कप्तान विराट कोहली को कुछ राहत दी. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के बीच से बाहर किए जाने की निराशा को दरकिनार करते हुए विजय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें बैकफुट पर टिकी उनकी बल्लेबाजी को रास आती है. विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाए.

ऐसे बनाया मुरली ने शतक
मुरली विजय के शतक के अलावा केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी लगाकर पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम की चिंता कुछ हद तक कम कर दी है. मुरली ने 118 गेंद में शतक बनाकर वापसी का जश्न मनाया. विजय ने पहले 50 रन 91 गेंद में और दूसरे सिर्फ 27 गेंद में बनाए. उन्होंने जैक कार्डर के एक ओवर में 26 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. मुरली विजय ने 132 गेंदों में 97.73 की औसत से 129 रनों की पारी खेली. विजय ने अपनी इस शानदाक शतकीय पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े.

यह कहा मुरली ने पारी के बारे में
इंग्लैंड दौरे में टीम के लिए फ्लॉप रहे मुरली ने कहा, ‘‘अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलना अच्छा है. मैने कोई मौका नहीं गंवाया. मुझे पता था कि मौका मिलेगा और मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं. मैं इसमें योगदान देना चाहता हूं. उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा.’’  भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया.

टेस्ट के लिए हैं बेकरार
विजय ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम (केएल राहुल और वह) भारत के एक ही हिस्से से आते हैं और एक दूसरे को बखूबी समझते हैं. उम्मीद है कि पहले टेस्ट में हम अपनी लय कायम रख सकेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है क्योंकि मैं बैकफुट का बहुत इस्तेमाल करता हूं. ऑस्ट्रेलिया ऐसी जगह है जहां आपको उछाल मिलता है और आप अपने शाट खेल सकते हैं.’’

काउंटी में की थी शानदार वापसी 
गौरतलब है कि इंग्लैंड में बीच टेस्ट सीरीज में ही टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद मुरली विजय ने वहां काफी वक्त तक काउंटी क्रिकेट खेला और शानदार वापसी की. इंग्लैंड में सीरीज हारने के बाद काउंटी चैंपियनशिप में मुरली विजय का बल्ला जमकर गरजा था.  मुरली विजय ने इंग्लैंड में 4 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद काउंटी क्रिकेट में उन्होंने 3 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक जड़ा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch