Tuesday , December 3 2024

अवैध बूचड़खाने को लेकर यूपी के बुलंदशहर में हिंसा, इंस्पेक्टर की मौत, दो घायल

बुलंदशहर/लखनऊ। बुलंदशहर में अवैध स्लॉटर हाउस को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के एक गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे. गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए. इस दौरान लोग हिंसा पर उतारू हो गए. बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग भड़क गए.

भीड़ में से ही किसी ने पुलिस पर गोली चला दी. गोली सीधे इंस्पेक्टर सुबोध को लगी. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि भड़के लोगों ने कई वाहनों में आगजनी कर दी. बताया जा रहा कि गांव में एक हजार से ज्यादा लोक इकट्ठे हो गए. पास में ही दूसरे समुदाय का एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch