Tuesday , May 7 2024

विराट कोहली पर स्लेजिंग असर नहीं करती, उनके लिए दूसरे तरीके आजमाने होंगे: हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान जोश हेजलवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली को काबू में रखने से उस पर दबाव बनाया जा सकता है. विराट कोहली ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में चार शतक समेत 692 रन बनाए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया छह दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजी क्रम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और सिर्फ विराट कोहली की चमके. कई दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके.’ हेजलवुड ने इसके बाद कहा, ‘कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिए उनकी टीम योजना बना रही है. हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनाएंगे. उसके जैसे खिलाड़ी के लिए असल में कई तरीके आजमाने पड़ेंगे.’

Virat Kohli Reuters 305
                                        विराट कोहली (फोटो: Reuters) 

विराट पर स्लेजिंग जैसी चीजें असर नहीं करतीं 
जोश हेजलवुड ने कहा कि वे विराट को रोकने के लिए रणनीति बनाएंगे, लेकिन इन तरीकों में स्लेजिंग (छींटाकशी) शामिल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘विराट पर ये चीजें असर नहीं करतीं, बल्कि इससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं. मैं उन्हें गेंदबाजी करते समय चुप ही रहता हूं.’

यह मुकाबला बराबरी का होगा 
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भले ही भारत का पलड़ा भारी लग रहा हो, लेकिन हेजलवुड ने कहा कि यह बराबरी की सीरीज होगी. उन्होंने कहा, ‘यह मुकाबला बराबरी का होगा. हमारा सामना दुनिया की नंबर एक टीम से है, लेकिन हम अपने देश में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं. हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम को परेशान कर सकता है. हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ वह लय कायम रखना चाहेंगे जो एशेज में थी.’

हमारी गेंदबाजी में तुरुप का इक्का होंगे लॉयन
ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन के रूप में चार ऐसे गेंदबाज हैं, जो भारतीय टीम के सामने चुनौती खड़ी कर सकते हैं. जोश हेजलवुड का कहना है कि ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजी का तुरुप का इक्का हैं. उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा, ‘मेरे लिए हम चारों में नाथन लॉयन सबसे अहम खिलाड़ी हैं. स्टार्क और कमिंस की गेंदबाजी थोड़ी एक जैसी है लेकिन लॉयन की गेंदबाजी ने दो सप्ताह पहले शेफील्ड शील्ड में अपनी क्षमता दर्शाई थी. वे विकेट लेते हैं और उनकी गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी मजबूत है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch