Wednesday , May 15 2024

‘गोल्डन गर्ल’ विनेश फोगाट 13 दिसंबर को करेंगी शादी, सोमवीर राठी ने एयरपोर्ट पर किया था प्रपोज

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट13 दिसंबर को पहलवान सोमवीर राठी के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी. विनेश ने जींद के रहने वाले सोमवीर के साथ इस साल अगस्त में एशियाई खेलों से लौटने के बाद हवाई अड्डे पर सगाई की थी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शादी का कार्यक्रम बेहद सादगी भरा होगा, जिसमें परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहेंगे. विनेश और सोमवीर दोनों रेलवे में नौकरी करते हैं. सोमवीर राठी भी राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.

बता दें कि विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की युकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी. इंडोनेशिया से स्वदेश लौटने के बाद विनेश फोगाट ने 25 अगस्त को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवीर को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली थी.

25 अगस्त को जब रात करीब 10 बजे तिरंगा ओढ़े विनेश हवाई अड्डे से जब बाहरी निकलीं तो वहां उनके गांव से काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास विनेश और सोमवीर की सगाई की रस्म निभाई गई. इसी दिन विनेश का जन्मदिन भी था और उन्होंने इस मौके पर हवाई अड्डे पर ही केक भी काटा था.

चरखी दादरी के बलाली की 24 साल की विनेश फोगाट और सोनीपत में खरखौदा के सोमवीर राठी ने एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई थी. इस दौरान विनेश की मां और सोमवीर के परिजन भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे की नौकरी के दौरान ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्यार में बदल गई और अब इन दोनों ने जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला कर लिया है.

सोमवीर राठी जींद जिले के गढ़वाली खेड़ा गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने कुश्ती की शुरुआत सोनीपत के खरखौदा से की थी. पैर में चोट के बाद भी हिम्मत न हारने वाली भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर भारत के गौरव को बढ़ाया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch