हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद आज (शुक्रवार को) कुल 119 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैैं. यहां मतदान शुरू 7 बजे से शुरू हुआ, जोकि शाम पांच बजे तक चलेगा. वहीं, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित की गईं 13 सीटों पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा’’. तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाजा से कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य में कुल 2.80 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
LIVE अपडेट्स…
बीजेपी के सांसद बंदारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद के मुशरराबाद निर्वाचन क्षेत्र के रामनगर में बूथ संख्या 292 में वोट डाला.
Telangana: BJP MP Bandaru Dattatreya casts his vote at booth no.229 in Ramnagar of Musheerabad constituency in Hyderabad. #TelanganaElections pic.twitter.com/D8gLFfJBUj
— ANI (@ANI) December 7, 2018
हैदराबाद में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने वोट डाला.
Sania Mirza cast her vote at Film Nagar Cultural Center in Hyderabad. #TelanganaElectionspic.twitter.com/GlD1jNSPRo
— ANI (@ANI) December 7, 2018
अभिनेता चिरंजीवी जुबली हिल्स के बूथ संख्या 148 पर पहुंचे और वोट डाला.
Hyderabad: Asaduddin Owaisi casts his vote at polling booth no. 317 at Mailardevpally, Shastripuram. #TelanganaElections pic.twitter.com/CbQDQFbxjT
— ANI (@ANI) December 7, 2018
मतदाता सूची में नाम न होने के कारण ज्वाला ने इस पर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ऑनलाइन चेक करने के बाद अपना नाम मतदाता सूची से गायब देखकर हैरान हूं!!”
How’s the election fair…when names r mysteriously disappearing from the list!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
तेलंगाना में सुबह 9.30 बजे तक 10.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
Voting turnout recorded till 9.30 am in Telangana is 10.15%. #TelanganaElections
— ANI (@ANI) December 7, 2018
टीआरएस सांसद कविता ने बूथ संख्या 177 पर लाइन में लगकर वोट डाला.
TRS MP K Kavitha stands in a queue to cast her vote at polling booth no. 177 in Pothangal, Nizamabad. #TelanganaElection2018 pic.twitter.com/3sQskAJzUs
— ANI (@ANI) December 7, 2018
उपमुख्यमंत्री काडियायन श्रीहरि ने वारंगल में अपना वोट डाला.
Telangana: Deputy Chief Minister Kadiyan Srihari cast his vote in Warangal. #TelanganaElections2018pic.twitter.com/MLrZdGI4Dc
— ANI (@ANI) December 7, 2018
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अर्जुन भी सुबह मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे. मतदान केंद्र पर अर्जुन को देखकर वहां पर उनके फैंस का तांता लग गया.
Telangana: Actor Allu Arjun stands in a queue to cast his vote at booth no. 152 in Jubilee Hills, Hyderabad. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/5kuui5v5Wy
— ANI (@ANI) December 7, 2018
बीजेपी नेता जी.किशन रेड्डी ने कचिगुडा ने हैदराबाद में बूथ संख्या 7 पर अपना वोट दिया.
Telangana: BJP’s G Kishan Reddy casts his vote at polling booth no.7 in Kachiguda, Hyderabad. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/HRuneW8maY
— ANI (@ANI) December 7, 2018
अमबरपेट में जीएचएमसी इंडोर स्टेडियम में बनाए गए मतदान केंद्र पर एक तकनीकी समस्या के कारण मतदान प्रकिया प्रभावित हुई है.
Hyderabad: Voting is yet to begin at the polling station at GHMC Indoor Stadium, Amberpet due to a technical problem. Voting in the state began at 7 am today, #TelanganaElections2018
— ANI (@ANI) December 7, 2018
राज्य के सिंचाई मंत्री टी हरीश राव ने सिद्दीपेट विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ नंबर 102 पर वोट डाला.
Telangana: State Irrigation Minister T Harish Rao casts his vote in polling booth no. 102 in Siddipet constituency. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/2q2tqbgoXl
— ANI (@ANI) December 7, 2018
तेलंगाना में सुबह ही लोग मतदान केंद्रों पर कतार में लगे देखे गए. इनमें महिलाओं की अच्छी खासी तादाद भी दिखी.
Telangana: People queue outside a polling station in Jubilee Hills, Hyderabad to cast their votes. Voting is being held in 119 constituencies of the state today. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/pkAAk6PZ88
— ANI (@ANI) December 7, 2018
कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए
राज्य के चुनाव में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए करीब 446 उड़न दस्ते मुस्तैद रहेंगे. वहीं, 448 निगरानी टीमें हालात पर नजर रखेंगी. साथ ही, 224 वीडियो निगरानी टीमें भी बनाई गई हैं. इस चुनाव के लिए कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जितेंद्र के अनुसार, राज्य में 25,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों के 20,000 बलों सहित करीब एक लाख पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं. वहीं, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुनकर एक बड़ा दाव चला था
तेलंगाना विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ होना था, लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक, छह सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुनकर एक बड़ा दाव चला था. सत्तारूढ़ टीआरएस को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने तेदेपा, तेलंगाना जन समिति और भाकपा के साथ एक गठबंधन बनाया है.
कद्दावर नेताओं ने की संभाली थी चुनावी प्रचार कमान
टीआरएस और भाजपा ने यह चुनाव अपने-अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है. राव अपनी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक थे, जबकि कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा. कांग्रेस के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने चुनाव रैलियों के संबोधित किया, जबकि भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. राहुल ने तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ एक संयुक्त सभा को भी संबोधित किया था.
राव का दावा, 100 सीट जीतेंगे
राव ने 100 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है. वहीं, राहुल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. हालांकि, पिछला चुनाव (2014) तेदपा के साथ गठजोड़ कर लड़ने वाली भाजपा ने कहा कि उसने इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है. चुनाव मैदान में एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,821 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.