Monday , December 9 2024

PAKvsNZ: सबसे अधिक छक्के जमाने के मामले में डिविलियर्स से आगे निकले टिम साउदी

जब भी  विस्फोटक बैटिंग की बात होती है तो वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के नाम लिए जाते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डिविलियर्स को छक्के लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया.

टिम साउदी ने शुक्रवार (7 दिसंबर) को न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 10 गेंदों पर 15  रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए. 29 साल के टिम साउदी का यह टेस्ट क्रिकेट में 65वां छक्का था. डिविलियर्स ने संन्यास लेने से पहले अपने टेस्ट करियर में 64 छक्के लगाए थे. डिविलियर्स ने 114 मैचों में 64 छक्के लगाए थे,

टॉप-20 खिलाड़ियों में शामिल है साउदी का भी नाम 
दुनिया में सिर्फ 20 क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 65 या इससे अधिक छक्के लगाए हैं. इनमें टिम साउदी भी शामिल है. सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके ही देश के ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम है. उन्होंने 101 मैचों में 107 छक्के लगाए है. एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वीरेंद्र सहवाग (91), महेंद्र सिंह धोनी (78) और सचिन तेंदुलकर (69) ही टिम साउदी से अधिक छक्के लगा सके हैं.

सात खिलाड़ियों के नाम मैच से ज्यादा छक्के दर्ज हैं 
टिम साउदी दुनिया के उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने हर मैच में औसतन एक से अधिक छक्के लगाए हैं. दुनिया में सिर्फ सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने मैच से ज्यादा छक्के लगाए हैं (कम से कम 50 छक्के). इनमें टिम साउदी के अलावा, ब्रेंडन मैक्कुलम (101 मैच, 107 छक्के) , एडम गिलक्रिस्ट (96 मैच, 100 छक्के), क्रिस केर्न्स (62 मैच, 87 छक्के), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (79 मैच, 82 छक्के), मिस्बाह उल हक (75 मैच, 81 छक्के) और शाहिद अफरीदी (27 मैच, 52 कैच) शामिल हैं.

464 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं साउदी 
29 साल के टिम साउदी ने 10 साल के करियर में 61 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने इन मैचों में 224 विकेट लिए हैं. इसी तरह 135 वनडे में 177 विकेट और 54 टी20 मैच में 63 विकेट लिए हैं. इस तरह न्यूजीलैंड के इस पेसर ने कुल 250 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 464 विकेट दर्ज हैं.

88 की स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन 
टिम साउदी ने 61 मैचों की 93 पारियों में 1476 रन बनाए हैं. उनका औसत 17.57 और स्ट्राइक रेट 88.88.05 है. विश्व क्रिकेट में ऐसे गिने चुने बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट टिम साउदी से अधिक है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch