Thursday , December 5 2024

INDvsAUS Adelaide Test Live: पुजारा-कोहली की 50 रन की साझेदारी से भारत मजबूत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दो दिन के खेल के बाद लगभग बराबरी पर खड़े थे. भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट पर 191 रन बना लिए थे. तीसरे दिन शनिवार (8 दिसंबर) को ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाने उतरे. एडिलेड में शनिवार को सुबह बारिश हुई. इस कारण बार-बार खेल रुका.

पुजारा-कोहली की 50 रन की साझेदारी से भारत मजबूत
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रन की साझेदारी कर ली है. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच 11वीं अर्धशतकीय साझेदारी है. इन दोनों ने जब साथ बल्लेबाजी शुरू की, तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था. भारत (दूसरी पारी) 129/2 (49.1 ओवर)

पुजारा-कोहली ने की 40 रन की साझेदारी, भारत-116/2
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर ली है. इन दोनों ने जब साथ बल्लेबाजी शुरू की, तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था. भारत (दूसरी पारी) 116/2 (47.5 ओवर)

पुजारा ने दूसरी बार डीआरएस लिया, नॉटआउट करार दिए गए 
40वें ओवर की नाथन लॉयन की पहली गेंद पुजारा के पैड पर लगी. नाथन की अपील पर अंपायर ने पुजारा को आउट दिया. पुजारा ने डीआरएस लिया, जिसमें उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. इस पारी में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब पुजारा डीआरएस के सहारे बचे हैं. उन्हें इससे पहले कैच आउट दिया गया था. भारत (दूसरी पारी) 100/2 (39.1 ओवर)

भारत के 2 विकेट 100 रन पूरे
भारत ने दो विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 115 रन हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 100/2 (37 ओवर)

टी-ब्रेक: भारत 86/2 रन, कुल बढ़त 100 रन हुई
भारत ने 29 ओवर में दो विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल है. इस तरह उसकी कुल बढ़त 101 रन हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 86/2 (29 ओवर)

भारत की कुल बढ़त 100 रन हुई
भारत ने 28 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल है. इस तरह उसकी कुल बढ़त 100 रन हो गई है. भारत (दूसरी पारी) 85/2 (28 ओवर)

केएल राहुल 44 रन बनाकर आउट 
केएल राहुल 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर टिम पैन के हाथों कैच करवाया. भारत (दूसरी पारी) 76/2 (24.2 ओवर)

लॉयन ने किया पुजारा का शिकार, डीआरएस ने बचाया 
नाथन लॉयन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को आउट दिया था. पुजारा ने डीआरएस के तहत अंपायर के निर्णय को चुनौती दी. रिव्यू से साफ हुआ कि बैट और गेंद का संपर्क नहीं हुआ है. इसलिए तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का न निर्णय बदल दिया. भारत (दूसरी पारी) 76/1 (24 ओवर)

भारत के 20 ओवर में 69 रन 
भारत ने शुरुआती 20 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में 19 रन बनाए थे. इसके बाद अगले 10 ओवर में 50 रन ठोक दिए. भारतीय ओपनरों के इस अटैकिंग गेम के चलते ऑस्ट्रेलिया को प्वाइंट बाउंड्री पर फील्डर लगाना पड़ गया है. भारत (दूसरी पारी) 69/1 (20 ओवर)

विदेश में तीसरी बार अर्धशतकीय साझेदारी 
मुरली विजय और केएल राहुल ने 63 रन की ओपनिंग साझेदारी की. इन दोनों ने भारत के बाहर तीसरी बार अर्धशतकीय साझेदारी की है. भारत (दूसरी पारी) 63/1 (18.ओवर) 

मुरली विजय आउट, भारत को 63 रन पर पहला झटका 
मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने दूसरी स्लिप पर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच करवाया. भारत को पहला झटका 63 के स्कोर पर लगा. भारत (दूसरी पारी) 63/1 (18.ओवर) 

राहुल ने कवर पर मारा छक्का 
केएल राहुल ने पैट कमिंस की गेंद पर कवर पर छक्का मारा. उन्होंने ऑफ स्टंप से करीब एक फीट दूर की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. लाजवाब शॉट. राहुल ने इस ओवर मेें एक चौका भी मारा. भारत (दूसरी पारी) 51/0 (15 ओवर) 

ऑस्ट्रेलिया का स्पिन अटैक 
ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलने पर ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को गेंद सौंपी. उनकी गेंदों को अच्छी टर्न मिल रही है.

भारत के 10 ओवर में 19 रन 
भारतीय ओपनर दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने शुरुआती 10 ओवर में भारत को एक भी झटका नहीं लगने दिया है. केएल राहुल 29 गेंद पर 9 रन और मुरली विजय 31 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत (दूसरी पारी) 19/0 (10 ओवर) 

पहला बॉलिंग चेंज, कमिंस ने संभाली गेंद 
ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर के बाद बॉलिंग चेज किया है. उसने मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिंस को गेंद थमा दी है. भारत ने आठ ओवर में आठ रन ही बनाए हैं. भारत (दूसरी पारी) 8/0 (8 ओवर) 

भारत के 5 ओवर में 4 रन 
भारत ने अपनी दूसरी पारी में सतर्क शुरुआत की है. मुरली विजय और केएल राहुल का ध्यान सिर्फ विकेट बचाने पर है. वे अब तक इसमे कामयाब भी रहे हैं. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए चार रन है.  भारत (दूसरी पारी) 4/0 (5 ओवर) 

लंच-ब्रेक के बाद खेल शुरू 
लंच-ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है. भारत ने 15 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की है. केएल राहुल ने दूसरी पारी में पहली गेंद का सामना किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क के इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला. भारत (दूसरी पारी) 1/0 (0.3 ओवर) 

लंच ब्रेक के बाद बैटिंग के लिए उतरेगी टीम इंडिया 
ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. इस कारण भारत की दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई और अंपायरों ने लंच ब्रेक का फैसला लिया है. भारत (दूसरी पारी) 0/0

भारत को 15 रन की बढ़त 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रन पर समेटकर पहली पारी में 15 रन की बढ़त ले ली है. पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सोनी सिक्स पर कमेंट्री करते हुए कहा कि यह रन से ज्यादा मनोवैज्ञानिक बढ़त है. भारत को इसका फायदा मिलेगा.

लगातार दूसरी गेंद पर विकेट, ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट 
मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया है. उन्होंने जोश हेजलवुड को उसी अंदाज में आउट किया, जैसे ट्रेविस हेड को किया था. हेजलवुड अपनी पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया 235/10 (98.4 ओवर) 

शमी की गजब की वापसी, ट्रेविस हेड को चलता किया
तीसरे दिन मोहम्मद शमी के पहले ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा. दूसरी गेंद पर एक रन बना. दो गेंद पर सात रन देने वाले शमी ने तीसरी गेंद पर गजब की वापसी करते हुए ट्रेविस हेड को चलता कर दिया. उन्होंने हेड को ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. यह आज की सबसे बड़ी कामयाबी है. ऑस्ट्रेलिया 235/9 (98.3 ओवर) 

नाथन लॉयन का छक्का 
नाथन लॉयन ने तेजी से बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारत के स्कोर के करीब पहुंचा दिया है. उन्होंने मोहम्मद शमी के बाउंसर को हुक कर छह रन के लिए बाहर भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया 234/8 (98.1 ओवर) 

ऑस्ट्रेलिया के 220 रन पूरे 
ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे भारत के स्कोर (250) के करीब पहुंच रहा है. उसने 96 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं. अब वह भारत के स्कोर से सिर्फ 30 रन पीछे है. दोनों टीमों की यह लड़ाई रनों की बढ़त से ज्यादा मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की हो गई है. जो भी टीम बढ़त लेगी, वह दूसरी पारी में अपेक्षाकृत ऊंचे मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया 220/8 (96 ओवर) 

नाथन लॉयन ने जमाया चौका 
तीसरे दिन का पहला चौका नाथन लॉयन के बल्ले से आया. हालांकि, वे यह शॉट खेलते हुए पूरे नियंत्रण में नहीं थे. लॉयन ने बुमराह की गेंद को पंच करने की कोशिश की. वे इसमें नाकाम रहे. हालांकि गेंद, बल्ले का किनारा लेकर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री के पार पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया 213/8 (94 ओवर) 

नाथन लॉयन ने खाता खोला 
नाथन लॉयन अपना 81वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर स्क्वेयर ड्राइव कर अपना खाता खोला. उन्होंने इस गेंद पर तीन रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 208/8 (93 ओवर) 

बारिश थमने के बाद खेल शुरू
बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो चुका है. ट्रेविस हेड के साथ नाथन लॉयन क्रीज पर मौजूद हैं. गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. दरअसल, उनका ओवर अधूरा रह गया था. वे उसी को पूरा कर रहे हैं. बारिश के कारण करीब 40 मिनट तक खेल रुका रहा. ऑस्ट्रेलिया 204/8 (91.4 ओवर) 

स्टार्क के आउट होते ही आई बारिश 
मिचेल स्टार्क के आउट होते ही बारिश फिर से शुरू हो गई. इस कारण स्टार्क की जगह लेने आए नाथन लॉयन को बिना कोई गेंद खेले ही लौटना पड़ा. खेल एक बार फिर रोक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया 204/8 (91.4 ओवर) 

15 रन बनाकर आउट हुए स्टार्क 
मिचेल स्टार्क तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. बुमराह ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइविंग लेंथ पर गेंद फेंकी. स्टार्क ने ड्राइव किया और गेंद, बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. स्टार्क 15 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया 204/8 (91.4 ओवर) 

बुमराह ने स्टार्क को आउट किया
मैच के तीसरे दिन भारत को पहली कामयाबी जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने मिचेल स्टार्क को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. स्टार्क 15 रन बनाकर आउट हुए. यह मैच में बुमराह का तीसरा विकेट है. ऑस्ट्रेलिया 204/8 (91.4 ओवर) 

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे, ट्रेविस हेड और स्टार्क क्रीज पर 
ऑस्ट्रेलिया ने 91वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा छुआ. वह अभी भारत के 250 के स्कोर से 50 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 200/7 (90.3 ओवर) 

जसप्रीत बुमराह ने संभाली गेंद 
दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने गेंद संभाली. उन्होंने अपने इस ओवर में तीन रन दिए.ऑस्ट्रेलिया 197/7 (90 ओवर) 

इशांत शर्मा ने पहला ओवर फेंका
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन पहला ओवर इशांत शर्मा ने किया. स्ट्राइक पर मिचेल स्टार्क हैं. उनकी पहली दो गेंदें लेग स्टंप के काफी बाहर रहीं. इसके बाद उन्होंने लाइन-लेंथ पर नियंत्रण कर लिया. ओवर की आखिरी गेंद को स्टार्क ने पंच किया और तीन रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 194/7 (89 ओवर) 

तीसरे दिन बारिश के कारण 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ खेल 
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत निर्धारित समय से 40 मिनट देरी हुई है. इसकी वजह बारिश है. तीसरे दिन यानी शनिवार (8 दिसंबर) को सुबह बारिश हुई. मैदान गीला होने के कारण खेल समय पर शुरू नहीं हो सका.

बारिश के कारण खेल देर से शुरू होगा 
एडिलेड में शनिवार को सुबह बारिश हुई है. अब भी बादल छाए हुए हैं. मैदान गीला है. इस कारण खेल निर्धारित समय 5:30 बजे (भारतीय समय) शुरू नहीं हुआ. अंपायर सुबह 5:45 (भारतीय समय) बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद तय होगा कि शनिवार का खेल कितने बजे तक शुरू होगा.

दूसरा दिन: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी 
भारतीय टीम दूसरे दिन की पहली गेंद पर 250 रन पर आउट हो गई. यह बड़ा स्कोर नहीं था. ऐसे में भारत को मैच में बनाए रखने का दारोमदार गेंदबाजों पर था. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश भी नहीं किया. भारतीय टीम ने 127 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. हालांकि, ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की काफी हद तक वापसी करा दी. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 191 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 61 और मिचेल स्टार्क 8 रन बनाकर नाबाद थे. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन तीन और इशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट ले चुके थे.

Travis Head PTI1
INDvsAUS: ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन 61 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. (फोटो: PTI)

पहला दिन: चेतेश्वर पुजारा का शतक 
एडिलेड टेस्ट के पहला दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. वे जब बैटिंग करने आए तो टीम का स्कोर एक विकेट पर तीन रन था. पुजारा ने यहां पारी संभाली. एक छोर पर विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर पुजारा डटे रहे. वे पहले दिन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने पर दिन का खेल रोक दिया गया. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 250 रन था. पुजारा ने आउट होने से पहले 123 रन की पारी खेली. यह उनका 16वां शतक है. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल तीसरा शतक है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch