Thursday , November 21 2024

VIDEO: केंद्रीय मंत्री को मारा थप्पड़ तो युवक की हुई जमकर धुनाई, कपड़े तक फाड़ डाले

मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित तौर पर थप्पड़ मारने की कोशिश करने के मामले में 30 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के पूर्व कार्यकर्ता प्रवीण गोसावी ने अठावले को माला पहनाने के बहाने कथित तौर पर थप्पड़ मारने की कोशिश की. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर पुलिस के हवाले किया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर पी आई (अठावले) के प्रमुख महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बरनाथ में शनिवार शाम एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. संविधान पर भाषण देने के बाद मंच से नीचे उतरते समय करीब सवा दस बजे यह घटना हुई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. युवक की पिटाई का वीडियो…

अधिकारी ने बताया सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री को कोई चोट नहीं आई क्योंकि उनके साथ खड़े लोगों और पुलिसकर्मियों ने गोसावी की मंशा को सफल नहीं होने दिया. पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा पीटे गए गोसावी को पहले उल्हासनगर में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उसे मुम्बई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंबरनाथ पुलिस इंस्पेक्टर केजी चव्हाण ने कहा, ‘‘हमने आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गोसावी को अभी हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार नहीं किया गया.’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोसावी ने हमला क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. उसे आरपीआई (ए) से बर्खास्त किया जाना एक वजह हो सकता है.

आरपीआई से हटा दिया था 
ठाणे के पुलिस उपायुक्त (जोन चतुर्थ) पीपी श्वाले ने कहा, ‘‘ गोसावी की सदस्यता आरपीआई (ए) ने करीब एक वर्ष पहले अपराध जगत में शामिल होने पर और लोगों को आरटीआई के जरिए ब्लैकमेल करने के मद्देनजर रद्द कर दी थी.’’ डीसीपी ने कहा, ‘‘शायद वह इस बात को लेकर गुस्से में था और इसलिए ही उसने शायद केंद्रीय मंत्री पर हमला करने की कोशिश की.’’

पुलिस फोर्स तैनात
स्थानीय आरपीआई (ए) इकाई ने घटना के विरोध में रविवार को अम्बरनाथ बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि शहर में स्थिति शांत में है और निगरानी रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां तैनात किए गए हैं. सुबह से किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch