Saturday , October 12 2024

जयपुर: ‘जनपथ’ पर होगा गहलोत और पायलट का शपथ ग्रहण समारोह, तैयारियां जोरों पर

जयपुर। राजस्थान के निर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 दिसंबर को जयपुर के जनपथ पर आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ ही उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

दरअसल, गहलोत-पायलट और उनके मंत्रिमंडल के के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजस्‍थान हाईकोर्ट से जनपथ पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किए जाने की मांग की गई थी, जिसकी कोर्ट द्वारा अनुमति दे दी गई है. इसके बाद से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कांग्रेस द्वारा इसका ऐलान किए जाने के बाद से ही प्रदेशभर में जश्न का माहौल है. अशोक गहलोत के समर्थक उनके सीएम बनाए जाने को लेकर काफी खुश है.

समारोह के चलते जनपथ पर विधानसभा के सामने बनाया जाएगा भव्य मंच बनाया जाएगा और इसी कारण जनपथ से हाई कोर्ट सर्किल तक का रास्ता 2 दिन के लिए ऑक्यूपाई कर लिया गया है. तैयारियों के लिए डीआईपीआर कैबिनेट सचिवालय सहित कुछ विभागों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं टैंड और कुर्सियों की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है.

राज्‍य विधानसभा चुनावों के बाद सामने आए नतीजों मेें जीत केे बाद प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने वाली है. बता दें, 199 सीटों पर हुए चुनावों में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 99 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी को महज 73 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जिसके बाद कांग्रेस के बीच लगातार सीएम बनाए जाने को लेकर चल रही बैठकों का दौर भी समाप्त हो गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch