Monday , October 14 2024

India Vs Australia: पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाक़ी मैचों से बाहर, मयंक अग्रवाल टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. चोटिल पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाक़ी मैचों से बाहर हो गए है. शॉ की जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. शॉ चोट के चलते एडिलेड और पर्थ  टेस्ट नहीं खेल सके थे. उम्मीद की जा रही थी कि वो बॉक्सिंग डेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन वो अब भी ठीक नहीं हो पाए हैं.

पिछले महीने भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ  प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टखने की अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उनकी मेलबर्न में होने वाले ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वो फिट नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch