Saturday , October 12 2024

पाकिस्तान की फिर पकड़ी गई चोरी, इमरान खान का मंत्री हाफिज सईद से निभा रहा था रिश्तेदारी

लाहौर। आतंकवाद से लड़ने को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की गंभीरता का पर्दाफाश करते हुए उनके गृह राज्यमंत्री एक लीक वीडियो में मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी हाफिज सईद और उनकी पार्टी के ‘‘संरक्षण’’ का संकल्प लेते दिखाई दिये. लीक वीडियो में गृह राज्यमंत्री शहरयार अफरीदी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के नेताओं से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

pakistan

इस बातचीत के दौरान जब उनका ध्यान अमेरिकी दबाव में चुनाव आयोग द्वारा सईद की पार्टी का एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण नहीं करने और आयोग द्वारा उसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की योजना की तरफ ध्यान दिलाया गया तो मंत्री ने कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं होने देंगे.’’ अफरीदी ने कहा, ‘‘जब तक हम (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) सरकार में हैं, हाफिज सईद सहित वे सभी जो पाकिस्तान और उसकी भलाई के लिए आवाज उठा रहे हैं, हम उनके साथ हैं. यह हमारा भरोसा है.’’

उन्होंने उनसे कहा, ‘‘मैं आपसे नेशनल असेंबली आकर यह देखने का अनुरोध करता हूं कि हम सही राह पर चल रहे लोगों का समर्थन कर रहे हैं या नहीं.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch