Saturday , October 12 2024

IPL 2009: किंग्स XI पंजाब ने खरीदे सबसे अधिक खिलाड़ी, जानिए अब कैसी है यह टीम

आईपीएल (Indian Premier League) में मंगलवार को 351 खिलाड़ियों की नीलामी के बाद टीमों की सूरत काफी बदल गई है. नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी ने 60 खिलाड़ी खरीदे. जबकि, बाकी खिलाड़ी अनबिके रह गए. सबसे अधिक 13 खिलाड़ियों पर किंग्स XI पंजाब ने दांव लगाया. यानी, अब जब यह टीम मैदान पर उतरेगी, तो उसके आधे से अधिक खिलाड़ी नए होंगे. जानिए कैसी है टीम की तस्वीर:

प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली इस टीम ने नवंबर में सबसे अधिक 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. उसने तब युवराज सिंह, एरॉन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, बरिंदर सरां, बेन द्वारशूस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूर डार का करार खत्म कर दिया था. जबकि, अपने खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को बेंगलुरू से ट्रांसफर कर उनके बदले मंदीप सिंह को टीम में शामिल किया था. इसके बाद उसकी टीम में रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर ही बचे थे.

उम्मीद के मुताबिक लगाया दांव 
किंग्स XI पंजाब ने मंगलवार (18 दिसंबर) को हुई नीलामी में उम्मीद के मुताबिक सबसे अधिक 13 खिलाड़ी खरीदे. इनमें वरुण चक्रवर्ती, सैम करेन, मोहम्मद शमी, प्रभुसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, हरदुस विलजॉन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन शामिल हैं. किंग्स XI पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ में खरीदा. वरुण सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब की टीम इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन को भी अपने साथ लाने में कामयाब रही.

अलग साल जब आईपीएल खेली जाएगी तब वीरेंद्र सहवाग भी किंग्स XI पंजाब के साथ नजर नहीं आएंगे. प्रीति जिंटा की इस फ्रेंचाइजी ने सहवाग की जगह न्यूजीलैंड के माइकल हेसन को कोच बना दिया है.

अब ऐसा है टीम का कॉम्बनेशन
ओपनर:
 लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल.
मिडिल ऑर्डर: करुण नायर, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सरफराज खान.
ऑलराउंडर: मोइजेज हेनरिक्स, सैम करेन, वरुण चक्रवर्ती, अग्निवेश अयाची, दर्शन नालकंडे, हरप्रीत बरार.
विकेटकीपर: निकोलस पूरन, प्रभुसिमरन सिंह.
तेज गेंदबाज: एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत, हरदुस विलजॉन,अर्शदीप सिंह.
स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch