Saturday , October 5 2024

IPL 2019: आईपीएल में पंजाब के दो भाइयों पर हुई करोड़ों की बरसात

दो दिन पहले जब आईपीएल-2019 (IPL 2019) की नीलामी शुरू हुई, तब दुनियाभर की निगाहें इस पर लग गईं. दांव पर 351 क्रिकेटर थे और बोली लगनी थी अधिकतम 70 खिलाड़ियों पर. जाहिर है, जब किसी क्रिकेटर पर बोली लगनी शुरू होती तो उसके चाहने वालों की खुशियां बढ़ जातीं. इस नीलामी में एक घर को दोहरी खुशी हुई. जी हां, पंजाब के इस परिवार की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा, जब उसके दो सदस्यों को दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने खरीदा है.

इन दो भाइयों में से प्रभसिमरन को किंग्स XI पंजाब (KXIP) ने 4.8 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जबकि, अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई इंडियंस (MI) ने 80 लाख रुपए में अपनी टीम के लिए चुना. प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अनमोल स्पेशलिस्ट बबैट्समैन हैं.

नेशनल प्लेयर रहे हैं अनमोल के पिता 
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनमोल और प्रभसिमरन चचेरे भाई हैं और ये संयुक्त परिवार में एक साथ रहते हैं. अनमोल के पिता सतविंदर सिंह हैंडबॉल के खिलाड़ी रहे हैं. वे भारत के लिए भी खेल चुके हैं. सतविंदर चाहते थे कि उनके बेटे भी हैंडबॉल में अपना करियर बनाएं. उन्हें क्रिकेट पसंद नहीं था. वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा और भतीजा क्रिकेटर बनें. लेकिन दोनों बच्चों ने वही चुना जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया. प्रभसिमरन और अनमोल के छोटे भाई तेजप्रीत भी क्रिकेटर हैं.

परिवार बच्चों को क्रिकेटर नहीं बनाना चाहता था
सतविंदर बताते हैं, ‘हमारे घर के पीछे आंगन में हैंडबॉल के गोल पोस्ट हैं, लेकिन बच्चों ने इन्हें हटाकर क्रिकेट के नेट्स लगा दिए. जाहिर है कि भाग्य को कुछ और ही मंजूर था.’ अब अनमोल और प्रभसिमरन  के साथ-साथ तेजप्रीत भी अच्छा कर रहा है. 17 वर्षीय तेजप्रीत लेग स्पिनर है और वह पंजाब की अंडर-19 टीम में खेल रहा है.’

आखिर सारे पैसे घर ही आ रहे हैं 
अनमोल ने कहा, ‘हम दोनों का नाम कॉन्ट्रैक्ट में आने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हम आधी रात तक जश्न मनाते रहे. हमने मिठाइयां बांटी और दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ भंगड़ा किया.’ छोटे भाई प्रभसिमरन को ज्यादा पैसे मिलने के सवाल पर अनमोल ने कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ा. हम दोनों बहुत खुश हैं और सारे पैसे घर ही आ रहे हैं.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch