Monday , October 14 2024

जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुलवामा के अवंतीपोरा में 6 आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहा हे ऑपरेशन ‘ऑलआउट’ में पुलवामा जिले में सेना और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना और सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अवंतिपोरा में 6 आतंकियों को मार गिराया है.

सुरक्षाबलों को मध्यरात्रि में सूचना मिली थी कि अवंतिपोरा के आरमपुरा इलाके में 2-3 आंतकी छिपे हुए हैं. लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में यहां 3 से ज्यादा आतंकियों की मौजूदगी दिखी. इस एनकाउंटर में 6 आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों के शवों की तलाशी के लिए चलाया गया ऑपरेशन खत्म हो गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch