Friday , May 3 2024

मेरे पास बॉल टेम्परिंग रोकने का मौका था: स्टीव स्मिथ

इसी साल मार्च में केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे आस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि उनके पास इस घटना को रोकने का मौका था लेकिन वह अनजान बनते हुए आगे बढ़ गए. स्मिथ के साथ इस विवाद में डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी प्रतिबंध लगाया था. स्मिथ और वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध है तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, “मैं इस बारे में जानना नहीं चाहता था और इसलिए आगे बढ़ गया. यह मेरे पास मौका था जब मैं इस तरह की कुछ चीज होने से रोक सकता था. रूम में मैं कुछ अनदेखा कर चला गया और उस समय मेरे पास इसे रोकने का मौका था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. यह मेरे नेतृत्व की विफलता थी.”

उन्होंने कहा, “उस समय कुछ होना था और मैं उसे रोक सकता था न कि यह कहकर आगे बढ़ना था कि मुझे इस बारे में जानना नहीं है. यह मेरी गलती थी और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.”

स्मिथ हालांकि अपनी उस बात पर कायम हैं कि उन्होंने आस्ट्रेलियाई ड्रैसिंग रूम में पहली बार ऐसा किया है या होता हुए देखा. स्मिथ ने प्रतिबंध लगने के बाद यह बात कही थी.

उन्होंने कहा, “जहां तक मैं जानता हूं, ऐसा पहली बार हुआ था. मैं इस बात पर कुछ नहीं कह सकता कि दूसरी टीम क्या कर रही हैं. आप जो भी मैच खेलते हैं तो चाहते हैं कि गेंद मूव हो, लेकिन आप सही तरीके से इसे करना चाहते हैं.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch