Monday , October 14 2024

मूवी टिकट पर कम हुआ टैक्स, अक्षय-अजय और आमिर बोले- ‘थैंक्यू मोदी जी’

नई दिल्ली। शनिवार की शाम बॉलीवुड के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई. विज्ञान भवन में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक ने दर्शकों से लेकर निर्माताओं तक के चेहरे पर मुस्कान ला दी. क्योंकि अब मूवी टिकट पर भी 18 से 12 प्रतिशत तक का भार कम होगा. इस निर्णय के बाद निर्माता निर्देशक करण जोहर और एक्टर अनुपम खेर सहित कई दिग्गजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

इस मौके पर अनुपम खेर ने कहा, ‘यह भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि जीएसटी दरों में 18% से 12% तक की कटौती की गई है. इस कदम का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. फिल्में न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देती हैं.’

वहीं इस निर्णय के बाद करण जोहर ने ट्वीट करके पीएम मोदी को बधाई दी है. करण जोहर ने लिखा है, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने सिनेमा के जीएसटी रेट को कम किया. साल के अंत में यह एक बड़ी खुशखबरी है.’

कवि, गीतकार और स्क्रीनराइटर प्रसून जोशी ने एएनआई से कहा, ‘पीएम के साथ इंडस्ट्री के डेलीगेशन की बातचीत के बाद यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है. यह बात तो तय है कि प्रधानमंत्री जी ने डेलीगेशन के द्वारा पेश किए गए महत्वपूर्ण मुद्दों और परेशानियों का समाधान किया और तुरंत कार्रवाई की.’

वहीं फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर इंसान को बधाई. देर से ही सही लेकिन मुझे खुशी है कि यह हुआ.’

अनुपम खेर का ट्वीट, 'जिन्हें कांग्रेस पसंद है भगवान उन्हें राहुल गांधी जैसा बेटा दें'

बता दें कि विज्ञान भवन में शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में आम आदमी के लिए बड़ी राहत मिली. जीएसटी परिषद बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि जीसएटी काउंसिल की बैठक में कुल 33 सामानों पर जीएसटी दर को घटाने पर फैसला किया गया है.

उन्होंने बताया कि 7 चीजों को 28 से 18 प्रतिशत के स्लैब में कर दिया गया है. बाकी चीजों पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है. वित्त मंत्री ने बताया कि 28 प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में अब केवल 28 सामान हैं. कम हुई दरें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch