Friday , November 22 2024

केस में मनचाहा फैसला न आने से नाराज था सरकारी वकील, कोर्ट रूम के बाहर जज को दे मारा थप्‍पड़

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के अदालत परिसर में बुधवार को एक सहायक अभियोजक ने एक सत्र न्यायाधीश को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला सत्र अदालत की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर दोपहर में हुई.

सदर पुलिस थाने के प्रभारी सुनील बोंडे ने न्यायाधीश की शिकायत का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया कि वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के. आर. देशपांडे ने आरोप लगाया है कि सहायक लोक अभियोजक डी एम पराते ने अदालत कक्ष के बाहर उन्हें थप्पड़ मारा. उन्होंने बताया कि आरोपी संभवत: एक मामले में न्यायाधीश द्वारा दिए गए फैसले से नाराज था.

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जब जिला के सरकारी अधिवक्ता नितिन तेलगोटे से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की निंदा की.

तेलगोटे ने कहा, ‘‘आरोपी को यह नहीं करना चाहिए था. अगर उनकी कोई शिकायत थी तो उन्हें उसे उचित तरीके से उठाना चाहिए था. समाज वकीलों से ऐसी उम्मीद नहीं करता.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch