Saturday , October 12 2024

ऋषभ पंत ने टिम पेन को कहा- ‘टेम्पररी कप्तान’ और ‘स्पेशल गेस्ट’, कंगारू कप्तान की बोलती बंद

 भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिल रही है. इस नोकझोंक की अगुवाई दोनों टीमों के विकेटकीपर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन भारतीय बल्लेबाजों को खासकर ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को उकसाते हुए या कटाक्ष करते हुए सुने गए. लेकिन मैच के चौथे दिन टिम पेन खुद ही भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के निशाने पर रहे. हालांकि, एक समय यह नोकझोंक, हद पार करने लगी और तब अंपायरों ने खिलाड़ियों को सीमा में रहने की सलाह दी.

मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले सत्र में भारत ने बल्लेबाजी की. जबकि, दूसरे और तीसरे सत्र में मेजबान टीम ने बैटिंग की. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान मिचेल मार्श के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन मैदान पर पहुंचे. भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टिम पेन के ही अंदाज में उनका वेलकम किया. पंत की आवाज माइक में कैद हो गई. इसे टीवी पर भी साफ सुना जा सकता था. इस पूरे मौके पर टिम पेन पूरे धैर्य के साथ पंत को नजरअंदाज करते नजर आए.

हमारे बीच नया मेहमान आया है 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो ऋषभ पंत ने उन पर कटाक्ष करते हुए उन्हें टेम्पररी कप्तान (अस्थाई कप्तान) कहा. ऋषभ पंत ने सिली प्वॉइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से कहा, ‘हमारे बीच आज नया मेहमान है. मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है.’

 

 

इसे आउट करने की जरूरत नहीं है
जब टिम पेन बैटिंग करने आए, तब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. ऋषभ पंत ने जडेजा से कहा, ‘उसको (टिम पेन) आउट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है. बस बकबक ही कर सकता है.’

अंपायर ने ऋषभ पंत को टोका
ऋषभ पंत बार-बार अप्रत्यक्ष रूप से टिम पेन को परेशान कर रहे थे. फील्ड अंपायर इस पर नजर रखे हुए थे. कुछ देर बाद फील्ड अंपायर ऋषभ पंत से बात करते नजर आए. अंपायर के समझाने के बाद पंत कुछ शांत होते दिखे.

टिम पेन ने ही की थी नोकझोंक की शुरुआत 
पहली नजर में यह लग सकता है कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को उकसा रहे थे या परेशान कर रहे थे. लेकिन यह सिक्के का सिर्फ एक पहलू है. सच्चाई यह भी है कि यह ऋषभी पंत का रिएक्शन भर था, क्योंकि इस मैच के तीसरे दिन टिम पेन ने भी पंत को लेकर बहुत कुछ कहा था.

आखिर पंत को क्या कहा था टिम पेन ने 
इससे पहले जब ऋषभ पंत बैटिंग करने आए थे, तब टिम पेन ने उन पर कटाक्ष किए थे. टिम पेन ने पंत को निशाना बनाकर अपने साथी खिलाड़ी से कहा था, ‘एक बात बताऊं. वनडे सीरीज के लिए एमएस धोनी आ गए हैं. इस लड़के (ऋषभ पंत) को हैरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है. इससे तुम्हारा (पंत) ऑस्ट्रेलिया में हॉलीडे बढ़ जाएगा.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch