Saturday , October 5 2024

INDvsAUS: भारत 150 टेस्ट जीतने वाला पांचवीं टीम बना, ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है 300 से अधिक मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच (Melbourne Test) में जीत हासिल करने के साथ एक नई उपलब्धि अपने नाम की है. भारत 150 टेस्ट मैच जीतने वाला पांचवां देश बन गया है. वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ शामिल हो गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Australia) में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. यह टेस्ट मैचों में उसकी 150वीं जीत थी. यह मेलबर्न में भारत की तीसरी जीत भी है. भारत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को यहां 1978 और 181 में हरा चुका है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28, इंग्लैंड के खिलाफ 26, न्यूजीलैंड के खिलाफ 21,  श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 20-20, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11, पाकिस्तान के खिलाफ 9, बांग्लादेश के खिलाफ 9, जिम्बाब्वे के खिलाफ सात और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर
सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर है. उसने अब तक 384 टेस्ट मैच जीते हैं.  इंग्लैंड (364) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका (162) तीसरे और वेस्टइंडीज (171) चौथे नंबर पर हैं. इन चारों देशों के बाद भारत का नंबर आता है. पाकिस्तान 136 मैच जीतकर छठे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने 95, श्रीलंका ने 88, बांग्लादेश ने 13 और जिम्बाब्वे ने 12 टेस्ट मैच जीते हैं. अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें पहली जीत का इंतजार है.

भारत ने इस साल 7 टेस्ट मैच जीते 
भारत ने इस साल सबसे अधिक 14 टेस्ट मैच खेले. उसने इनमें से सात मैच जीते और इतने में ही उसे हार मिली. भारत ने चार मैच विदेश और तीन मैच देश में जीते. इस तरह वह विदेश में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम रही. वैसे, ओवर सबसे अधिक आठ मैच इंग्लैंड ने जीते. पर उसने इनमें से पांच मैच घरेलू मैदान पर जीते, जबकि बाकी तीन मैच श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर जीते.

इंग्लैंड 1000 से अधिक टेस्ट जीतने वाला अकेला देश 
इंग्लैंड ने सबसे अधिक 1007 टेस्ट मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया 817 टेस्ट मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज ने 539 टेस्ट और भारत ने 532 टेस्ट मैच खेले हैं. इन चारों देशों के अलावा कोई भी देश 500 टेस्ट मैच नहीं खेला है. न्यूजीलैंड ने 431, दक्षिण अफ्रीका ने 428428 और पाकिस्तान ने 421 टेस्ट मैच खेले हैं.  श्रीलंका ने 219, बांग्लादेश ने 112 और जिम्बाब्वे ने 107 टेस्ट मैच खेले हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch