Monday , October 14 2024

Simmba लाई रणवीर सिंह के लिए Happy New Year, बॉक्‍स ऑफिस पर तीन दिन में कमाए इतने करोड़..

निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी एक्‍शन-पैक्‍ड मसाला फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं और इस साल के आखिर में रोहित शेट्टी ने बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सिंबा’ का जादू चलाया है. पहली बार रोहित शेट्टी की फिल्‍म में नजर आ रहे रणवीर सिंह का ‘सिंबा’ अवतार लोगों को जमकर भा रहा है और इसका असर फिल्‍म की कमाई पर साफ दिख रहा है. जी हां, साल के आखिर में आई इस बॉलीवुड मसाला फिल्‍म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 75 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. पहले दिन 20 करोड़ की बंपर ओपनिंग पाने वाली इस फिल्‍म ने तीसरे दिन संडे का पूरा फायदा उठाते हुए 31 करोड़ की कमाई की है.

फिल्‍म ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्‍म ने रविवार को 31.06 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही इस फिल्‍म का अब तक इंडिया में कलेक्‍शन 75.11 करोड़ हो गया है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की इस फिल्‍म ने पहले दिन 20.72 करोड़ और दूसरे दिन 23.33 करोड़ की कमाई की थी.

simmba

हाल ही में दूल्‍हा बनें रणवीर ने अपनी इस फिल्‍म का जमकर प्रमोशन किया है. इस फिल्‍म की कमाई में और भी जबरदस्‍त इजाफा होने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी इसे खासे दर्शक मिलेंगे. यानी जल्‍द ही यह फिल्‍म 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो जाएगी. रणवीर सिंह के लिए यह साल काफी अच्‍छा रहा है. साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्‍म ‘पद्मावत’ में उनके खिलजी के किरदार के लिए जहां वह जमकर तारीफें लूट रहे थे, तो वहीं साल के आखिर में उनकी झोली में ‘सिंबा’ जैसी सुपरहिट मसाला फिल्‍म आ गई है.

simba

बता दें, इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आ रही हैं. यह सारा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हद तक सफल साबित हुई. वहीं, ‘सिंबा’ की भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा सोनू सूद, आशुतोष राणा और सिद्दार्थ जाधव भी अहम भूमिकाओं में हैं. रोहित शेट्टी की यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का मैशअप है.फिल्म के गाने ‘आंख मारे’, ‘तेरे बिन’ और ‘आला रे आला’ पहले से सुपरहिट हो चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch