Saturday , October 5 2024

ICC वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू, 149 दिन बाद खेला जाएगा पहला मैच, जानिए 25 दिलचस्प बातें

नए साल के आगमन के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. भारत में धर्म जैसा असर रखने वाले क्रिकेट का अगला वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 149 दिन बाकी हैं. ओवल में 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ ही इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. 46 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट को नया चैंपियन 14 जुलाई को मिलेगा. यह 12वां वर्ल्ड कप होगा. इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आइए जानें इस विश्व कप से जुड़ी 25 खास बातें:

1. यह विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड पांचवीं बार विश्व कप की मेजबानी करेगा. वह इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में ऐसा कर चुका है.

2. यह पहला विश्व कप होगा, जिसमें अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेगी. अफगानिस्तान को 2018 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला है. यानी, उसके लिए 2018 के बाद 2019 भी ऐतिहासिक होने जा रहा है. 

3. यह पहला विश्व कप होगा, जिसमें टेस्ट खेलने का दर्जा रखने वाली टीमें भी क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं. इन टीमों का नाम जिम्बाब्वे और आयरलैंड है.

4. इंग्लैंड को इस विश्व कप की मेजबानी 2006 में मिली थी. उसने जब विश्व कप 2015 की मेजबानी का दावा नहीं करने का फैसला लिया, तब उसे 2019 की मेजबानी दी गई. 

5. इंग्लैंड सबसे अधिक बार विश्व कप की मेजबानी करने के बाद भी एक बार भी चैंपियन नहीं बन सका है. वह तीन बार (1979, 1987, 1992) फाइनल हार चुका है.

6. इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप का उद्घाटन मैच 30 मई को ओवल में खेला जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा. 

7. भारत 12वें विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. यह मैच साउथम्प्टन में खेला जाएगा.

8. भारत का चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 16 जून को सामना होगा. यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है.

9. इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें हैं- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज.

10. इस विश्व कप का फॉर्मेट राउंड रॉबिन रखा गया है. 1992 के बाद यह पहला और ओवरऑल सिर्फ दूसरा मौका है, जब विश्व कप इस फॉर्मेट में खेला जाएगा. 

 

 

11. इस विश्व कप में सभी टीमें कम से कम 9 मैच जरूर खेलेंगी. फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें 11-11 मैच खेलेंगी. फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

12. भारत अभी तक दो बार यह खिताब अपने नाम कर चुका है. उसने पहली बार 1983 में कपिल देव और दूसरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था. 

13. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार विश्व कप जीता है. उसने पहली बार 1987 में खिताब जीता. इसके बाद 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन कप जीते. फिर 2015 में भी चैंपियन बना.

14. ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज और भारत ने सबसे अधिक दो-दो बार विश्व कप जीता है. वेस्टइंडीज ने पहले दोनों विश्व कप (1975, 1979) जीते थे. वह 1983 में भारत से फाइनल हार गया था.

15. ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका ही विश्व कप जीत सके हैं. पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान और श्रीलंका ने 1996 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में विश्व कप जीता था.

16. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला एक जून को क्वॉलिफायर चैंपियन अफगानिस्तान से होगा. यह डे/नाइट मैच ब्रिस्टल में खेला जाएगा. 

17. भारतीय टीम को पहले अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को करनी थी. बीसीसीआई के अनुरोध पर आईसीसी ने इसे आगे बढ़ा दिया. इसकी वजह यह है कि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के दरम्यान 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना है.

18. यह विश्व कप कुल 46 दिन चलेगा. इस दौरान इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारत अपने अपने 9 राउंड रॉबिन लीग के मैच 6 अलग- अलग जगहों पर खेलेगा. 

19. अभी विश्व कप की ट्रॉफी विश्व भ्रमण पर है. यह ट्रॉफी 30 नवंबर को भारत आई और 26 दिसंबर तक यहां रही. इस दौरान इसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु समेत नौ शहरों में प्रदर्शित किया गया.

20. विश्व कप ट्रॉफी पहली बार क्रिकेट के पारंपरिक देशों से इतर नेपाल, अमेरिका और जर्मनी सहित उन 11 देशों में भी ले जाई जाएगी, जो विश्व कप नहीं खेलेंगे. यह इसी साल 19 फरवरी को इंग्लैंड पहुंचेगी. 

21. विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी छह खिलाड़ी कर चुके हैं. इनमें श्रीनिवास वेंकटराघवन, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी शामिल हैं. अजहरुद्दीन ने लगातार तीन विश्व कप में कप्तानी की है.

22. दुनिया के दो कप्तान वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दो-दो विश्व कप जीत चुके हैं. एमएस धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीती है. 

23. विश्व कप में सबसे अधिक 62 मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. न्यूजीलैंड (48 मैच) दूसरे और भारत (46 मैच) तीसरे नंबर पर हैं. चार टीमें (स्कॉटलैंड, बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका और नामीबिया) विश्व कप में कभी नहीं जीती हैं.

24. विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (46 मैच में 1743 रन) दूसरे नंबर पर हैं. 

25. विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है. उन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (40 मैच में 68 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch