Friday , November 22 2024

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में कर्नल सहित सेना के पांच कर्मियों पर मामला दर्ज किया

नई दिल्ली। सीबीआई ने सेना के एक कर्नल सहित पांच सैन्यकर्मियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है. इन कर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने असम और अरुणाचल प्रदेश में तैनात जवानों के लिए राशन की आपूर्ति करने वाले एक आपूर्तिकर्ता से 18 लाख रुपये की रिश्वत ली थी.

इस मामले में सीबीआई ने कर्नल रमन दहडा, लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र कुमार, सूबेदार देवेंद्र कुमार, हवलदार अभय सिंह, सूबेदार साहुरान साहू और आपूर्तिकर्ता केके यांगफो के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला 2015 से 2017 के बीच सेना के लिए राशन की आपूर्ति का है और तब दहडा 556 सेना आपूर्ति कोर के तत्कालीन कमांडिंग अधिकारी थे, जबकि महेंद्र कुमार प्लाटून कमांडर थे. सीबीआई ने यह कार्रवाई सेना की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की है.

सेना के अधिकारियों के खिलाफ हाल में आपूर्ति संबंधी भ्रष्टाचार का यह दूसरा मामला है, जिसमें सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने पिछले दिनों इसी तरह की एक एफआईआर सैन्य सेवा कोर के लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा और लेफ्टिनेंट कर्नल एस राणा के खिलाफ दर्ज की थी जिन्होंने नगालैण्ड में एक राशन आपूर्तिकर्ता से 2012 और 2016 के बीच कथित तौर पर 82 लाख रुपये की रिश्वत ली थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch