Monday , October 14 2024

जम्मू कश्मीर : त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकी घिरे

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को आशंका है कि पीछे के इलाकों में दो से तीन और आतंकी छिपे हो सकते हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि त्राल क्षेत्र के गुलशन पोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “छिपे हुए आतंकवादियों ने घेराबंदी देखकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है.”

विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है…

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch