Monday , October 14 2024

दिल्ली के मोती नगर की पेंट फैक्ट्री में सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मोती नगर में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक पेंट कोटिंग बनाने की फैक्ट्री में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की एक बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के दबने की आशंका है. इसमें से 6 लोगों की मौत हो गई. डीसीपी (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हुई है.

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंच गईं. हादसे में दबे हुए लोगों को निकाला गया. कहा जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोगो फंसे थे, इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई. अभी कुछ और फंसे हो सकते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch