भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलबुड ने छह विकेट लेकर भारत को 274 रनों पर समेट दिया. इस तरह भारत ऑस्ट्रेलिया को केवल 188 रनों का लक्ष्य ही दे सका. इस टेस्ट मैच के लगातार चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी था. लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के चौथे दिन लंच के बाद खेल का रुख पलट दिया. अश्विन ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 112 रनों पर समेट दिया.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला ऐसा मैच था जिसमें चार गेंदबाजों ने छह या इससे ज्यादा विकेट झटके थे. इसी वजह ने इसे यादगार बना दिया.